JPSC Exam Calendar 2026: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने वर्ष 2026 के लिए एग्जाम कैलेंडर (Exam Calendar) जारी किया है. झारखंड लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा 8 मार्च 2026 को और मुख्य परीक्षा मई में होगी. वहीं इंटरव्यू जून में होगा. अगर आप भी झारखंड के किसी सरकारी एग्जाम (Jharkhand Sarkari Exam) में शामिल होने वाले हैं तो आइए जानते हैं कि कब कौन सी परीक्षा होने वाली है.
JPSC Exam 2026 Date: झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा कब होगी?
सिविल सेवा 2025 (14वीं व 15वीं) प्रारंभिक परीक्षा (PT) का आयोजन 8 मार्च 2026 को होगा. सिविल सेवा 2025 मुख्य परीक्षा (Mains) 2 से 4 मई 2026 के बीच कराई जाएगी. सिविल सेवा 2025 इंटरव्यू 16 से 19 जून 2026 तक आयोजित होंगे.
JET Exam Schedule: जेट परीक्षा का शेड्यूल
असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति और पीएचडी प्रवेश के लिए झारखंड पात्रता परीक्षा (JET)-2024 का आयोजन 29 मार्च 2026 को किया जाएगा.
Jharkhand Sarkari Exam Schedule: यहां देखें अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल
- सीडीपीओ के लिए इंटरव्यू सात से नौ जनवरी तक होगी.
- छठी सीमित डिप्टी कलेक्टर लिखित परीक्षा 10-11 जनवरी को होगी.
- यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बैकलॉग (मैथिली, लेबर और सोशल वेलफेयर के लिए कागजात सत्यापन 18 जनवरी व इंटरव्यू 19 जनवरी को होगा)
- यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर रेगुलर Zoology और इंग्लिश विषय के लिए डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए 19 से 21 जनवरी 2026 तक का समय निर्धारित किया गया है.
- फॉरेस्ट रेंज अफसर मुख्य परीक्षा 22-24 जनवरी को होगी.
- फूड सेफ्टी अफसर इंटरव्यू 29-31 जनवरी 2026 को होगी.
- यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर रेगुलर हो व पंचपरगनियां विषय के लिए डॉक्यूमेंट जमा करने व इंटरव्यू के लिए 10 फरवरी का दिन निर्धारित किया गया है.
- बीएयू में प्रोफेसर सह मुख्य वैज्ञानिक इंटरव्यू 12 फरवरी को.
- बीएयू में एसोसिएट प्रोफेसर सह वरीय वैज्ञानिक इंटरव्यू 13 फरवरी को
- आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर लिखित परीक्षा पांच से सात मार्च तक
- होम्योपैथिक मेडिकल अफसर लिखित परीक्षा पांच से सात मार्च तक.
- यूनानी मेडिकल अफसर लिखित परीक्षा पांच से सात मार्च तक.
- सिविल सेवा (रेगुलर)-2025 पीटी आठ मार्च को होगी.
- सिविल सेवा (बैकलॉग)-2025 पीटी 15 मार्च को.
- सिविल सेवा (बैकलॉग)-2023 पीटी 22 मार्च 2026 को होगी.
- झारखंड पात्रता परीक्षा पेपर वन व पेपर टू 29 मार्च को.
- सहायक वन संरक्षक मुख्य परीक्षा चार से सात अप्रैल 2026 तक.
- प्रोजेक्ट मैनेजर लिखित परीक्षा 18-19 अप्रैल को.
- फैक्ट्री इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा 25-26 मार्च को
- सिविल सेवा रेगुलर – 2025 मुख्य परीक्षा दो, तीन व चार मई तक
- सिविल सेवा बैकलॉग-2025 मुख्य परीक्षा नी, 10 व 11 मई 2026 तक
- सिविल सेवा बैकलॉग-2023 मुख्य परीक्षा 16. 174 18 मई 2026 तक.
- बॉयलर इंसपेक्टर लिखित परीक्षा 29-30 मई 2026 तक.
- सहायक निदेशक/ सीनियर साइटिफिक ऑफिसर बैकलॉग लिखित परीक्षा सात जून 2026
- सहायक निदेशक/सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर रेगुलर लिखित परीक्षा 14 जून 2026
- सिविल सेवा परीक्षा रेगुलर-2025 इंटरव्यू 16 17 18 व 19 जून 2026 तक
- सिविल सेवा परीक्षा बैकलॉग-2025 इंटरव्यू 22 23 जून 2026 तक
- सिविल सेवा परीक्षा (बैकलॉग)-2023 इंटरव्यू 24 जून
यह भी पढ़ें- GATE 2026 Admit Card: जल्द जारी होगा गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

