GATE 2026 Admit Card: गेट परीक्षा फरवरी महीने से शुरू होने जा रही है. ऐसे में स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड का बसेब्री से इंतजार है. इस बार गेट परीक्षा का आयोजन IIT Guwahati की ओर से किया जा रहा है. अगर आप भी परीक्षा देने वाले हैं तो आइए जानते हैं कि गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कहां और कब जारी होने वाला है.
GATE 2026 Admit Card Postponed: एडमिट कार्ड जारी होने की डेट टली
IIT गुवाहाटी ने 2 जनवरी 2026 को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि GATE 2026 एडमिट कार्ड की रिलीज डेट फिलहाल टाल दी गई है. हालांकि नई तारीख अभी घोषित नहीं की गई है .
GATE 2026 Admit Card: कब और कहां जारी होगा एडमिट कार्ड?
गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड gate2026.iitg.ac.in पर जारी होगा. हालांकि, डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. लेकिन एडमिट कार्ड जल्द ही जारी हो सकता है.
GATE Admit Card 2026: कौन-कौन सी जानकारी होगी?
- उम्मीदवार का नाम
- फोटो और सिग्नेचर
- रोल नंबर
- एनरोलमेंट आईडी
- पेपर कोड
- परीक्षा की तारीख और समय
- परीक्षा केंद्र का पता
- एग्जाम डे से जुड़ी जरूरी गाइडलाइंस
GATE Admit Card Steps To Download: कैसे डाउनलोड करें?
Step 1: gate2026.iitg.ac.in पर जाएं
Step 2: “GATE Admit Card 2026” डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
Step 3: मांगी गई डिटेल भरें
Step 4: सबमिट करें
Step 5: एडमिट कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें
Step 6: प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें
GATE 2026 Exam Date: परीक्षा की तारीखें
GATE 2026 परीक्षा का आयोजन इन डेट्स पर किया जाएगा-
- 7 फरवरी 2026
- 8 फरवरी 2026
- 14 फरवरी 2026
- 15 फरवरी 2026
यह भी पढ़ें- जल्द खत्म होने वाला है आपका इंतजार! इस वेबसाइट पर जारी होगी JEE Mains सिटी स्लिप

