15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NTA ने दूर किया कंफ्यूजन, जेईई एग्जाम में कैलकुलेटर बैन, देखें एग्जाम डेट

JEE Main 2026: इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा JEE Main 2026 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक अहम घोषणा की है. कई छात्रों के मन में यह सवाल था कि क्या परीक्षा के दौरान ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा? अब एजेंसी ने साफ कर दिया है कि JEE Main परीक्षा में किसी भी तरह के कैलकुलेटर की अनुमति नहीं होगी.

JEE Main 2026: NTA ने बताया कि पहले जारी किए गए Information Bulletin में गलती से यह लिखा गया था कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के दौरान ऑन-स्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर उपलब्ध होगा. लेकिन यह लाइन सिर्फ सिस्टम के सामान्य प्लेटफॉर्म का हिस्सा थी, जो JEE Main परीक्षा पर लागू नहीं होती. यानी, यह एक टाइपिंग गलती थी, जिसे अब सुधार दिया गया है.

एजेंसी ने छात्रों से कहा है कि वे संशोधित Information Bulletin को NTA की आधिकारिक वेबसाइट से दोबारा डाउनलोड करें. साथ ही, NTA ने इस गलती से छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है.

JEE Main 2026 की परीक्षा दो सत्रों में होगी

NTA के मुताबिक, JEE Main 2026 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहला सत्र 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच होगा, जबकि दूसरा सत्र 1 से 10 अप्रैल 2026 के बीच लिया जाएगा. इस परीक्षा के जरिए देशभर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलता है, जिनमें IIT, NIT और IIIT जैसी संस्थान शामिल हैं.

छात्रों को हुआ कंफ्यूजन

कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया था कि क्या JEE Main 2026 में कैलकुलेटर मिलेगा, क्योंकि बुलेटिन में इसका जिक्र किया गया था. अब NTA की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि परीक्षा के दौरान छात्र सिर्फ कलम, पेंसिल और स्क्रैच पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं, किसी भी तरह के कैलकुलेटर या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं है.

यह फैसला इसलिए भी जरूरी है ताकि परीक्षा की पारदर्शिता बनी रहे और हर छात्र को समान मौका मिले. NTA ने कहा कि JEE Main एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जिसमें सवाल इस तरह से तैयार किए जाते हैं कि छात्र उन्हें बेसिक मैथ्स स्किल्स और लॉजिकल रीजनिंग से हल कर सकें.

यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस हुआ फेल, दूसरी ब्रांच ने मचाई धूम, 64 लाख का पैकेज

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel