Best BTech Branch: इंजीनियरिंग के बेस्ट ब्रांच की बात करें तो कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग को हमेशा से नंबर 1 माना जाता है. लेकिन एक कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड में कंप्यूटर साइंस फेल होता नजर आ रहा है. कैंपस प्लेसमेंट में एक नई ब्रांच (Best BTech Branch) ने सबका ध्यान खींच लिया है. इस ब्रांच के एक स्टूडेंट को 64 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है. आइए इस कॉलेज के प्लेसमेट के बारे में जानते हैं.
Best BTech Branch: बीटेक का बेस्ट ब्रांच
डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी नई ब्रांचेस तेजी से आगे बढ़ रही हैं. आईटी कंपनियों को अब ऐसे इंजीनियर चाहिए जो सिर्फ कोडिंग नहीं, बल्कि डेटा समझने, मशीन लर्निंग मॉडल बनाने और AI टूल्स से काम करने में माहिर हों. यही वजह है कि डेटा साइंस के छात्रों को रिकॉर्ड ब्रेकिंग पैकेज मिल रहे हैं.
64 लाख का पैकेज कैसे मिला?
NIT वारंगल के फाइनल ईयर के छात्र को विदेशी आईटी कंपनी ने 64 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी दी है. छात्र ने डेटा एनालिटिक्स, पाइथन, मशीन लर्निंग और क्लाउड कंप्यूटिंग पर प्रोजेक्ट किए थे. इंटरव्यू में उसने न सिर्फ तकनीकी सवालों के जवाब दिए बल्कि अपने प्रोजेक्ट्स को practically समझाया, जिससे रिक्रूटर्स काफी प्रभावित हुए.
NIT वारंगल में बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन ब्रांच का प्लेसमेट शानदार रहा है. इस ब्रांच में हाईएस्ट प्लेसमेंट 64 लाख रुपये का रहा है. इस साल NIT वारंगल में 1225 जॉब ऑफर प्राप्त हुए. 1201 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में जॉब मिली है.
स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सलाह
अगर आप इंजीनियरिंग करने जा रहे हैं या पहले से कर रहे हैं, तो अपने स्किल्स को अपडेट रखें. सिर्फ डिग्री काफी नहीं है. आपको प्रोग्रामिंग के साथ-साथ डेटा हैंडलिंग, मशीन लर्निंग, और क्लाउड सर्विसेज की समझ भी होनी चाहिए. ऑनलाइन कोर्स और इंटर्नशिप से खुद को तैयार करें क्योंकि कंपनियां अब “डिग्री” से ज्यादा “स्किल” देखती हैं.
यह भी पढ़ें: सिर्फ IIT नहीं, इस कॉलेज का Placement है शानदार, यहां से निकले हैं कई फेमस चेहरे

