13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GATE 2026 Admit Card Postponed: जानिए क्यों टली डेट और कब तक आएगा नया अपडेट

GATE 2026 Admit Card Postponed : GATE 2026 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड का पोस्टपोन होना थोड़ा चिंता का विषय है. ऑर्गनाइजिंग इंस्टीट्यूट IIT गुवाहाटी जल्द ही एडमिट कार्ड के लिए नई डेट जारी करेगा. तब तक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे केवल ऑफिशियल वेबसाइट से रिलेटेड नोटिस पर ही भरोसा करें और अपने एग्जाम की तैयारी करते रहें.

GATE 2026 Admit Card Postponed: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2026 की तैयारी कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. IIT गुवाहाटी ने GATE 2026 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी होने की डेट को स्थगित (Postpone) कर दिया है. एडमिट कार्ड पहले 2 जनवरी 2026 को जारी किया जाने वाला था, लेकिन अब इसमें देरी की गई है. इसलिए कैंडिडेट्स उनके ऑफिशियल वेबसाइट iitg.ac.in पर जारी होने वाली डेट और नोटिफिकेशन पर ध्यान रखें.

जिन कैंडिडेट्स ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए रेजिस्ट्रेशन किया है, वे एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट दे सकते हैं. आईआईटी गुवाहाटी ने प्रैक्टिस करने के लिए परीक्षा का मॉक लिंक जारी किया है. एग्जाम 7 फरवरी, 8 फरवरी, 14 फरवरी और 15 फरवरी 2026 को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी.

GATE 2026 Admit Card Postponed : एडमिट कार्ड रिलीज होने पर डाउनलोड कैसे करें ?

  • सबसे पहले GATE की ऑफिशियल वेबसाइट iitg.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर GOAPS लॉगिन या GATE 2026 Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड डालें.
  • लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर GATE 2026 Admit Card दिखाई देगा.
  • PDF डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपना नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर और डेट सभी डिटेल्स ध्यान से चेक कर लेना चाहिए,ताकि बाद में कैंडिडेट्स को कोई परेशानी न हो.

GATE 2026 Admit Card Postponed :एडमिट कार्ड में गलती होने पर क्या करें ?

अगर GATE 2026 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें किसी भी तरह की गलती दिखाई देती है, जैसे नाम की स्पेलिंग, फोटो , साइन और एग्जाम सेंटर से रिलेटेड डिटेल्स तो कैंडिडेट्स उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए Help Desk या Contact Us सेक्शन पर जाकर चेक कर सकते है. उसके बाद ई-मेल में अपना Enrollment ID, ना, पेपर कोड और गलती की डिटेल्स डालकर सेंड कर दें. करेक्शन से जुड़ी सभी अपडेट के लिए उनके ऑफिशियल वेबसाइट जाकर चेक करते रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें :SSC Delhi Constable Answer Key 2025 Out: ऐसे करें आंसर की चेक

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel