Bihar Board Class 10th Exam 2026: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. पहले यह प्रक्रिया 10 सितंबर तक थी लेकिन अब छात्र 15 सितंबर 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं. यह फैसला उन विद्यार्थियों के लिए राहतभरा है जिन्होंने किसी कारण पहले आवेदन नहीं किया था. यहां आप Bihar Board Class 10th Exam 2026 के आवेदन की जानकारी विस्तार से देखें और आवेदन का प्रोसेस भी समझें.
Bihar Board Class 10th Exam 2026: आवेदन प्रक्रिया
- कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्कूल प्राचार्य या प्रधानाध्यापक द्वारा की जाएगी.
- इसके लिए उन्हें बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.org पर लॉगिन करना होगा.
- छात्रों को देखना होगा कि उनकी सभी जानकारी सही तरीके से भरी गई हो.
- आवेदन के दौरान आवश्यक दस्तावेज और शुल्क का ध्यान रखना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- MPESB Group 2 Recruitment 2025: एमपी ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 JOB नोटिफिकेशन जारी, ऐसे पा सकते हैं मौका
Bihar Board Class 10th Exam 2026: आवेदन की नई अंतिम तिथि
- पहले अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2025
- संशोधित अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2025
- इस ड्यूरेशन में सभी स्कूलों को अपने छात्रों का पंजीकरण कार्य पूरा करना होगा. हो सकता है कि इसके बाद डेट न बढ़ाई जाए तो स्टूडेंट्स को समय-सीमा का ध्यान रखते हुए प्रोसेस करना होगा.
Bihar Board Class 10th Exam 2026: क्यों जरूरी है रजिस्ट्रेशन?
बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन सबसे जरूरी कदम है. अगर छात्र समय पर आवेदन नहीं करते हैं, तो वे परीक्षा में बैठने से वंचित रह सकते हैं. यही कारण है कि बोर्ड ने छात्रों को अतिरिक्त समय देने के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई है. बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2026 के लिए अब छात्र 15 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- DU में PG स्पॉट राउंड 4 एडमिशन शेड्यूल जारी, चेक करें Details

