21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU में PG स्पॉट राउंड 4 एडमिशन शेड्यूल जारी, चेक करें Details

DU PG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय ने PG स्पॉट राउंड 4 एडमिशन 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. छात्र 2 सितंबर से 6 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. सीट एलॉटमेंट 8 सितंबर को होगा और फीस भुगतान की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2025 है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर डिटेल्स देख सकते हैं.

DU PG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने पीजी एडमिशन 2025 के स्पॉट राउंड 4 का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन्होंने अब तक प्रवेश नहीं लिया है, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 6 सितंबर 2025 शाम 4:59 बजे तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां आप DU PG Admission 2025 से जुड़ी डिटेल देखें और एडमिशन प्रोसेस समझें विस्तार से.

DU PG Admission 2025 के लिए प्रोसेस

  • सीट अलॉटमेंट की घोषणा: 8 सितंबर 2025
  • सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि: 8 से 10 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
  • डिपार्टमेंट/कॉलेज द्वारा आवेदन वेरिफिकेशन: 8 से 11 सितंबर 2025
  • एडमिशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 12 सितंबर 2025 (शाम 4:59 बजे तक)
  • छात्रों को यह ध्यान रखना होगा कि स्पॉट राउंड 4 में अपग्रेड या विदड्रॉ का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें- UPSSSC Homoeopathic Pharmacist Mains Result घोषित, जानें आगे की प्रक्रिया

DU PG Admission 2025 के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • UR/OBC-NCL/EWS उम्मीदवार: 250 एक प्रोग्राम के लिए
  • SC/ST/PwBD उम्मीदवार: 100 एक प्रोग्राम के लिए
  • स्पोर्ट्स सुपरन्यूमरेरी कोटा: अतिरिक्त 100

DU PG Admission 2025 में खाली सीटों की जानकारी

DU ने राउंड 3 के बाद की खाली सीटों की लिस्ट आधिकारिक पोर्टल du.ac.in पर जारी कर दी है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले सीट उपलब्धता की जांच कर सकते हैं. स्पॉट राउंड 4, उन छात्रों के लिए आखिरी बड़ा मौका है जिन्होंने अब तक सीट हासिल नहीं की. चूंकि अपग्रेड और विदड्रॉ का विकल्प नहीं है, इसलिए आवेदन करने से पहले प्रोग्राम और कॉलेज की पसंद सावधानी से चुनें. समय पर आवेदन और फीस भुगतान करना अनिवार्य है नहीं तो प्रवेश प्रक्रिया अधूरी रह सकती है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel