Bihar BEd CET Admit Card 2025: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU-Muzaffarpur) ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड प्रोग्राम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharcetintbed-brabu.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar BEd CET परीक्षा की डिटेल्स
इस परीक्षा के जरिए बिहार राज्य के विभिन्न कॉलेजों में चार वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से होगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जरूरी है क्योंकि बिना इसके परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
Bihar BEd CET Admit Card 2025 Download Link
How to Download Bihar BEd CET Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
सबसे पहले BRABU की आधिकारिक वेबसाइट biharcetintbed-brabu.in पर जाएं.
होमपेज पर “Bihar BEd CET 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई जानकारी जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट जरूर लें.
एडमिट कार्ड में कौन सी डिटेल्स चेक करें?
एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा की तारीख और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं. किसी भी गलती की स्थिति में अभ्यर्थी तुरंत परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करें.
बिहार बीएड सीईटी 2025 एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड करें?
उम्मीदवार biharcetintbed-brabu.in पर जाकर बिहार बीएड सीईटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें, अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और एडमिट कार्ड प्राप्त करें.
यह भी पढ़ें: SSC का नया X अकाउंट लॉन्च, अब सीधे मिलेगी Vacancy और Exam की जानकारी

