AIBE 20 Notification 2025: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा जल्द ही ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 20 Exam 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने की संभावना है. इस नोटिफिकेशन के साथ ही आवेदन तिथियों का भी ऐलान किया जाएगा. इसके बाद इच्छुक उम्मीदवार तय तिथियों के भीतर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर उपलब्ध होगी.
AIBE 20 के लिए कैसे करें अप्लाई?
AIBE 20 Exam 2025 में भाग लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी. जब बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, तो अभ्यर्थी allindiabarexamination.com पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज और फीस संबंधी जानकारी भी उस पेज पर उपलब्ध कराई जाएगी. अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगा कि वे निर्धारित समयसीमा में फॉर्म भरें और सही जानकारी भरें, ताकि आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार हो सके.
कौन कर सकता है अप्लाई?
AIBE 20 में शामिल होने के लिए सबसे जरूरी शर्त यह है कि अभ्यर्थी ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक की डिग्री (3 वर्षीय LLB या 5 वर्षीय LLB) प्राप्त की हो. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% अंक आवश्यक हैं जबकि SC/ST कैटेगरी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पासिंग अंक 40 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है, जिससे हर योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकता है.
पासिंग पर्सेंटेज और सर्टिफिकेट
AIBE परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम निर्धारित पासिंग मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य होता है. जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 45% अंक लाना होता है. वहीं SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पासिंग अंक 40 प्रतिशत निर्धारित हैं. सफल उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से लॉ प्रैक्टिस करने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है. यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद ही कोई अभ्यर्थी भारत में वकालत करने का अधिकारी बनता है.
यह भी पढ़ें: 1732 पदों पर Sarkari Naukri का मौका, इस दिन से आवेदन शुरू

