20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Essay on Janmashtami 2025 in Hindi: जन्माष्टमी पर निबंध ऐसे लिखें छात्र, मिलेंगे फुल Marks

Essay on Janmashtami 2025 in Hindi: जन्माष्टमी 2025, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पावन पर्व है, जो देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. छात्र इस पर निबंध लिखते समय श्रीकृष्ण की लीलाएं, उनका जन्म, और त्योहार के महत्व को सरल भाषा में लिखें. यहां देखें डिटेल.

Essay on Janmashtami 2025 in Hindi: जन्माष्टमी हिंदू धर्म का एक प्रमुख और पावन त्योहार है, जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह पर्व भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि को पड़ता है. भगवान श्रीकृष्ण को विष्णु के आठवें अवतार के रूप में माना जाता है. उन्होंने गीता का उपदेश दिया. जन्माष्टमी का पर्व हमें सत्य, प्रेम, करुणा और साहस के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. छात्रों के लिए यह दिन महत्वपूर्ण है इसलिए इस लेख में उनके लिए जन्माष्टमी 2025 पर निबंध (Krishna Janmashtami Essay 2025) लिखने के बारे में बताया जा रहा है.

जन्माष्टमी 2025 पर निबंध (Krishna Janmashtami Essay 2025)

छात्रों के लिए जन्माष्टमी 2025 पर निबंध (Krishna Janmashtami Essay 2025 in Hindi) इस प्रकार है-

प्रस्तावना

भारत त्योहारों की भूमि है, जहां हर त्योहार के पीछे कोई न कोई ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व जुड़ा होता है. ऐसे ही महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी. यह दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश और दुनिया में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है.

जन्माष्टमी का धार्मिक महत्व क्या है? (Essay on Krishna Janmashtami 2025)

जन्माष्टमी केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह भगवान श्रीकृष्ण के जीवन, उनकी लीलाओं और उनके द्वारा दिए गए उपदेशों को याद करने का अवसर है. श्रीकृष्ण ने गीता में धर्म, कर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. उनका जन्म मथुरा की कारागार में हुआ था, लेकिन उनका बचपन गोकुल और वृंदावन में बीता.

जन्माष्टमी की पूजा-विधि क्या है? (Essay on Janmashtami 2025 in Hindi)

  • इस दिन भक्त उपवास रखते हैं और रात 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं.
  • मंदिरों को फूलों और रोशनी से सजाया जाता है.
  • झूलों पर लड्डू गोपाल की प्रतिमा विराजमान की जाती है.
  • भजन, कीर्तन और रासलीला का आयोजन होता है.
  • माखन-मिश्री, दूध और पंजीरी का भोग लगाया जाता है.
Krishna Janmashtami Essay 2025
Krishna janmashtami essay 2025

जन्माष्टमी पर दही-हांडी उत्सव क्या है? (Janmashtami Essay 2025 in Hindi)

जन्माष्टमी के अगले दिन महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों में दही-हांडी का आयोजन होता है. इसमें युवा मानव पिरामिड बनाकर ऊंचाई पर बंधी मटकी फोड़ते हैं, जो श्रीकृष्ण के माखन चोरी के प्रसंग को दर्शाता है.

सांस्कृतिक और सामाजिक संदेश (Janmashtami Essay 2025 in Hindi)

जन्माष्टमी हमें प्रेम, भाईचारा, निष्ठा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है. श्रीकृष्ण का जीवन यह सिखाता है कि विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य और साहस बनाए रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- IBPS PO Prelims Admit Card 2025 OUT: आईबीपीएस पीओ एडमिट जारी, Exam Information यहां जानें

छात्रों के लिए निबंध सैंपल (Essay on Janmashtami 2025 in Hindi)

छात्रों के लिए निबंध सैंपल (Essay on Janmashtami 2025 in Hindi) इस प्रकार है-

जन्माष्टमी हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. यह भाद्रपद मास की अष्टमी को मनाया जाता है. इस दिन लोग उपवास रखते हैं, मंदिर सजाते हैं और रात 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाते हैं. दही-हांडी इस त्योहार का खास आकर्षण है. श्रीकृष्ण का जीवन हमें प्रेम, धर्म और साहस की सीख देता है.

यह भी पढ़ें- 15 अगस्त पर शायरी, ‘तिरंगे की शान’ में दिल छू रहे शब्दों से मनाएं Independence Day 2025 | 15 August 2025 Shayari in Hindi

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel