37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DLED: डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के लिए 15 मार्च तक भरें फॉर्म

DLED: डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2022-24 के द्वितीय वर्ष के परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 21 मार्च तक भरा जायेगा.

DLED: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड परीक्षा वर्ष 2024 के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2022-24 के द्वितीय वर्ष के परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि 12 से 15 मार्च तक है. विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 16 से 21 मार्च तक भरा जायेगा. विलंब शुल्क हर परीक्षार्थी के लिए 175 रुपए होगा. समिति ने कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म निर्धारित तिथि तक फॉर्म भर सकते हैं.

DLED: तय समय में जमा करें फार्म

जिन स्टूडेंट्स का परीक्षा शुल्क तय समय सीमा तक ऑनलाइन जमा कर दिया गया है, लेकिन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा नहीं किया गया है, ऐसे संबंधित संस्थान के प्राचार्य लंबित परीक्षा आवेदन पत्र एंव शुल्क इन बढ़ाए गए डेट में जरूर जमा हो जाना चाहिए. इस समय में जो छात्र परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म सबमिट नहीं कर पाएगें उनका प्रवेश मान्य नहीं होगा. इसके लिए संबंधित संस्थान के प्राचार्य दोषी होंगे. परीक्षार्थी इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी डीएलएड परीक्षा वर्ष 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए अप्लाइ करने के लिए परीक्षार्थियों को कॉलेज या इंस्टीट्यूट की यूजर आईडी और पासवर्ड या ओटीपी डालकर लॉगिन करना होगा.

DLED: 18 तक करें अपडेट

डीएलएड परीक्षा 2024 के लिए राजकीय एवं निजी कोटि के डीएलएड कोर्स संचालित प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत प्राचार्य, व्याख्याता की डायरेक्टरी को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. संस्थान ऑफिशियल वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाकर 12 से 18 मार्च तक डायरेक्टरी को ऑनलाइन अपलोड करेंगे.

Also Read: IGNOU January 2024 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

Also Read: Bihar Board 10th result: मैट्रिक परीक्षा का आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें