23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CISF recruitment 2025 : सीआईएसएफ करेगा कांस्टेबल/ ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर नियुक्ति

दसवीं पास उम्मीदवारों से सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें इन पदों के बारे में विस्तार से...

CISF recruitment 2025 : सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने कांस्टेबल/ ट्रेड्समैन के कुल 1161 पदों पर पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं.

कुल पद 1161

कांस्टेबल/ ट्रेड्समैन
कुक 444
मोची 8
दर्जी 21
नाई 180
धोबी 236
स्वीपर 137
पेंटर 2
बढ़ई 8
इलेक्ट्रीशियन 4
माली 4
वेल्डर 1
चार्ज मेकेनिक 1
एमपी अटेंडेंट 2

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक पद के अनुसार तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

इसे भी पढ़ें : PNB recruitment 2025 : पंजाब नेशनल बैंक में भरे जायेंगे स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 350 पद

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जायेगा.

मिलेगा अच्छा वेतन

कांस्टेबल के पद पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. एक उम्मीदवार केवल एक ट्रेड के लिए ही आवेदन कर सकता है.
अंतिम तिथि : 3 अप्रैल, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://cisfrectt.cisf.gov.in/file_open.php?fnm=XqGrA5k2zHsolr8or2ZBsFGyQqfi43Hx7nOrmbn1us1XM3WiiZYeGOUb2Rh40HIL6cUUi7sh-eAsB2OGRN3wbFtf483TAFWREJGYUqRAuPQ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें