11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Important Notice: फर्जीवाड़े का खेल बर्बाद कर देगा करियर, छात्रों को दी चेतावनी

CBSE Important Notice: सीबीएसई ने नोटिस जारी कर छात्रों को फेक खबरों से बचने की सलाह दी है. छात्रों को कहा कि मार्कशीट और डॉक्यूमेंट्स के लिए किसी फेक वेबसाइट पर भरोसा न करें. केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी हासिल करें.

CBSE Important Notice: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों और अभिभावकों को एक बड़ी चेतावनी दी है. सीबीएसई ने नोटिस जारी कर कहा है कि हाल ही में कुछ अनधिकृत और फर्जी प्लेटफॉर्म छात्रों और अभिभावकों को गुमराह कर रहे हैं. सीबीएसई ने कहा कि इन फर्जी प्लेटफॉर्म से दूर रहे हैं और किसी प्रकार की सूचना के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें. 

CBSE Important Notice: झूठी जानकारी से बचें

दरअसल, कुछ फर्जी प्लेटफॉर्म नकली मार्कशीट, फर्जी सर्टिफिकेट और रिकॉर्ड सुधार से झूठ जानकारी फैला रहे हैं. इन वेबसाइट और प्लेटफॉर्म के बहकावे में आकर बहुत से छात्र का करियर बर्बाद हो सकता है. साथ ही इससे उन्हें और उनके अभिभावक को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 

CBSE Official Website: आधिकारिक वेबसाइट पर करें भरोसा 

सीबीएसई ने जोर देकर कहा कि छात्र और अभिभावक केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (CBSE Official Website) पर भरोसा करें. वे आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जानकारी हासिल करें. फर्जी वेबसाइट के झांस में न आएं. 

CBSE Important Notice: क्या है पूरा मामला?

बीते कुछ समय से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां छात्रों को डुप्लीकेट मार्कशीट या प्रमाणपत्र दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है. कुछ लोग ये दावा कर रहे हैं कि वे बोर्ड से जुड़े हैं तो शॉर्टकट तरीके से डॉक्यूमेंट्स दिला सकते हैं जबकि सीबीएसई ऐसा कोई एजेंट नहीं रखता. 

इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

  • जानकारी हमेशा सिर्फ सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें
  • किसी संदिग्ध वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें
  • यदि कोई व्यक्ति खुद को सीबीएसई का प्रतिनिधि बताता है, तो उसकी पहचान आधिकारिक स्रोतों से सत्यापित करना न भूलें
  • केवल बोर्ड द्वारा जारी प्रेस रिलीज और नोटिफिकेशन को ही सही और विश्वसनीय मानें

यह भी पढ़ें- अब टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता, CBSE ने जारी किया सैंपल पेपर

यह भी पढ़ें- CBSE New Changes: सीबीएसई का नया फरमान, 3 विषय से अधिक में हुए फेल, नहीं मिलेगा दूसरा मौका 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel