24 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में 24 केंद्रों पर शुरू हुई CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा, छात्रों ने कहा-आसान थे अंग्रेजी के प्रश्नपत्र

CBSE Class 10 And 12 Board Exam 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शनिवार से शुरू होग गयी. 10वीं के छात्रों ने कहा कि अंग्रेजी के प्रश्नपत्र आसान थे. 10वीं और 12वीं बोर्ड में रांची जोन से कुल 31561 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इसके लिए 24 केंद्र बनाये गये हैं.

CBSE Class 10 And 12 Board Exam 2025: रांची- सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा शनिवार से शुरू हुई. राजधानी रांची के विभिन्न स्कूलों में पहले दिन 10वीं बोर्ड के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी. परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकले विद्यार्थियों ने कहा कि प्रश्नपत्र आसान था. पैसेज रिडिंग, पत्र लेखन, व्याकरण सभी सीबीएसई के पैटर्न पर पूछे गये थे. जो पढ़ कर गये थे, उसी से प्रश्न आया. 10वीं की परीक्षा में रांची व खूंटी जोन से 17279 विद्यार्थी और 12वीं के तीनों संकाय से 14282 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. 10वीं और 12वीं बोर्ड में रांची जोन से कुल 31561 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा के लिए 24 केंद्र बनाये गये हैं. 12वीं के छात्रों की एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा हुई.

अंग्रेजी का प्रश्नपत्र था आसान-पीयूष कुमार सिंह


छात्र पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि अंग्रेजी का प्रश्नपत्र आसान था. मॉडल टेस्ट पेपर, लेटर राइटिंग अनुमान के अनुसार ही पूछा गया था. इसमें कई सवाल सैंपल पेपर जैसे ही थे. 90 प्रतिशत से अधिक अंक आने की उम्मीद है.

प्रश्नपत्र देखकर अच्छा लगा-साक्षी कुमारी


छात्रा साक्षी कुमारी ने कहा कि पहले दिन परीक्षा को लेकर तनाव में थी, लेकिन प्रश्नपत्र देखकर अच्छा लगा. पेपर में स्पष्ट भाषा का इस्तेमाल किया गया था, जिससे प्रश्नों को समझना और हल करना आसान हो गया. प्रश्न सीबीएसई द्वारा साझा किये गये सैंपल पेपर के पैटर्न और शैली पर आधारित थे. पाठ्यक्रम से बाहर का कोई प्रश्न नहीं था. अच्छे अंक आने की संभावना है.

प्रश्नपत्र बहुत अच्छा था-सायमा


जेवीएम श्यामली की पीजीटी शिक्षिका सायमा यूनुस ने कहा कि प्रश्नपत्र बहुत अच्छा था. औसत विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत अंक आयेंगे. वहीं जिनका व्याकरण अच्छा है, उन्हें 95 प्रतिशत से अधिक अंक आयेंगे. सेट संख्या 01 और 03 के प्रश्न संख्या 10 व 11 सामान्य विद्यार्थियों को थोड़ा उलझा सकते हैं, लेकिन जो पूरा अध्याय पढ़ कर गये होंगे उनके लिए आसान था. व्याकरण आसान था. कुल मिलाकर प्रश्नपत्र बहुत अच्छा था.

ये भी पढ़ें: CBSE 2025 Board Exam: अंग्रेजी की परीक्षा हो गई, छात्रों ने क्या कहा… जानकर रह जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें: Viral Girl Monalisa: मोनालिसा ने की इंदौर से बेंगलुरु की पहली हवाई यात्रा, बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ किया सफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें