15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Big Update: सीबीएसई का बड़ा फैसला, अब सिर्फ Digilocker में मिलेगा ये डॉक्यूमेंट 

CBSE Big Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है कि अब छात्रों को माइग्रेशन नहीं दिया जाएगा. जी हां, अब उन्हें Digilocker से खुद ही माइग्रेशन डाउनलोड करना होगा. आइए, जानते हैं कि CBSE ने ये बड़ा फैस

CBSE Big Update: अगर आप सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है कि अब से यानी कि 2025 के बाद से 10वीं-12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को हार्डकॉपी के रूप में माइग्रेशन सर्टिफिकेट (CBSE Migration Certificate) जारी नहीं किया जाएगा. CBSE ने कहा कि डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. साथ ही छात्रों को अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट जुटाने के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी होगी. 

CBSE Big Update: सीबीएसई का बड़ा फैसला 

यह फैसला विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के उस निर्देश के बाद लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि CBSE जैसे बोर्ड्स द्वारा जारी डिजिटल डॉक्यूमेंट्स उच्च शिक्षण संस्थान जैसे कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एक्सेप्ट किए जाएंगे. वहीं अब CBSE माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा. 

पहले क्या होता था? 

इससे पहले तक CBSE बोर्ड की ओर से 10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन रिजल्ट के बाद मार्कशीट जारी किया जाता था. साथ ही माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी जारी किया जाता है. साथ ही डिजिटल तरीके से भी ये सारे डॉक्यूमेंट्स जारी किए जाएंगे. लेकिन अब CBSE ने डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को लागू करने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी नहीं जारी करने का फैसला लिया है. 

कब से होगा लागू? 

इस बदलाव को CBSE परीक्षा समिति ने मंजूरी दे दी है. ऐसे में 2025 के बाद से 10वीं-12वीं के बोर्ड स्टूडेंट्स पर ये नियम लागू होगा. ऐसा भी नहीं कि ये डिजिटल कॉपी मान्य नहीं होगी. आप इसे हर जगह शेयर कर सकते हैं. 

क्या है DigiLocker? 

DigiLocker एक सरकारी प्लेटफॉर्म हैं, जहां सारे डॉक्यूमेंट्स को स्टोर किया जाता है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप कभी भी लॉगिन करके अपना सारा डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट पा सकत हैं. यह एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है. 

CBSE Migration Certificate Steps To Check: कैसे चेक करें माइग्रेशन सर्टिफिकेट? 

  • सबसे पहले Digilocker प्लेटफॉर्म पर जाएं (आप इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं). 
  • इसमें मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करें. 
  • अब ‘Issued Documents’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • यहां Issuers की लिस्ट से बोर्ड या समिति (यहां CBSE) को चुनें. 
  • अब अपना सर्टिफिकेट खोजें और इसे डाउनलोड कर लें. 
  • आप चाहें तो इसे प्रिंट कराकर कहीं शेयर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- CBSE का अलर्ट, कहा- जल्द जमा करें रजिस्ट्रेशन डिटेल, बचे हैं सिर्फ 3 दिन

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel