UPSC without Coaching: कहते हैं सफलता पाना आसान नहीं, लेकिन सही रास्ते और मेहनत से इसे हासिल किया जा सकता है. इस कथन की सबसे बड़ी उदाहरण हैं IAS सृष्टि जयंत देशमुख. सृष्टि जयंत देशमुख, 2018 UPSC की महिला टॉपर और ऑल इंडिया रैंक इतिहास रचा था. भोपाल की रहने वाली सृष्टि ने मेहनत, स्मार्ट रणनीति और अनुशासित दिनचर्या से सफलता पाई. आइए उनके बुकलिस्ट और डेली रूटीन को करीब से जानते हैं.
UPSC without Coaching: बिना कोचिंग यूपीएससी सफर
IAS सृष्टि देशमुख एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी के लिए किसी कोचिंग की मदद नहीं ली. उनका कहना है कि NCERT की किताबें पढ़ाई की मजबूत नींव देती हैं, जो हर छात्र के लिए शुरुआती कदम होती हैं. इनसे शुरू करके और अच्छी स्टैंडर्ड किताबों के साथ गहराई से पढ़ाई करने से कामयाबी मिलती है. सफलता का राज सिर्फ मेहनत नहीं, बल्कि सही प्लानिंग, अच्छी किताबों का और लगातार अभ्यास में छिपा है.
सृष्टि जयंत देशमुख की बुकलिस्ट और डेली रूटीन
Booklist : बुकलिस्ट
NCERT किताबें: कक्षा 6 से 12 तक की सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) की किताबें.कक्षा 11 और 12 की राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र की किताबें.बेसिक कॉन्सेप्ट्स समझने और परीक्षा में सीधे सवालों के लिए उपयोगी.
मानक किताबें
- इतिहास: स्पेक्ट्रम की A Brief History of Modern India, नितिन सिंघानिया की Indian Art and Culture
- भूगोल: GC Leong की Certificate Physical and Human Geography .
- राजनीति: M. Laxmikanth की Indian Polity.
- अर्थशास्त्र: रमेश सिंह की Indian Economy.
- वैकल्पिक विषय (समाजशास्त्र): IGNOU नोट्स और बैजल की किताबें.
- करंट अफेयर्स : रोजाना The Hindu और Indian Express अखबार. Yojana और Kurukshetra मैगजीन से सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी देता हैं.
- ऑनलाइन संसाधन: PIB (Press Information Bureau) और Rajya Sabha टीवी से भी सृष्टि पढ़ाई करती थी.
- एथिक्स (GS-IV):Lexicon for Ethics, Integrity & Aptitude
Srishti Jayant Deshmukh’s Daily Routine : सृष्टि जयंत देशमुख का दिनचर्या
सुबह जल्दी उठना: सृष्टि सुबह जल्दी उठती थीं, आमतौर पर 5:30 से 6:00 बजे के बीच में सुबह के समय वो शांत मन से पढ़ाई शुरू करने के लिए इस्तेमाल करती थीं. साथ ही वो योग या मेडिटेशन करती थीं ताकि मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहें. इससे उनकी एकाग्रता बढ़ती थी.
पढ़ाई का समय (6-7 घंटे रोज): सृष्टि रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई करती थीं. जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आती, वे इसे बढ़ाकर 8-10 घंटे कर देती थीं. उनकी पढ़ाई का फोकस क्वालिटी पर था न कि ज्यादा घंटों पर. वे जरूरी टॉपिक्स को प्राथमिकता देती थीं और सिलेबस को अच्छे से समझकर पढ़ाई करती थीं. वो NCERT किताबों से शुरुआत करती थीं और फिर स्पेक्ट्रम, M. Laxmikanth जैसी स्टैंडर्ड किताबों पर जाती थीं. अपनी डेली रूटीन में करेंट अफेयर्स के लिए The hindu अखबार और Vision IAS इस्तेमाल करती थीं.
स्मार्ट स्टडी प्लान: सृष्टि ने सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर पढ़ाई की थी. वे हर विषय के लिए नोट्स बनाती थीं, जो रिवीजन में मदद करते थे. वे मॉक टेस्ट और पिछले सालों के सवालों को हल करती थीं ताकि परीक्षा का पैटर्न समझ सकें.
सोशल मीडिया से दूरी: UPSC की तैयारी के दौरान सृष्टि ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिए था ताकि कोई डिस्ट्रैक्शन न हो. वे मानती थी की सोशल मीडिया समय की बर्बादी करता है.
दोपहर और शाम का समय: दोपहर में वे हल्के टॉपिक्स जैसे निबंध लेखन या ऑप्शनल विषय (उनका ऑप्शनल समाजशास्त्र था) पढ़ती थीं. शाम को वे रिवीजन या करेंट अफेयर्स पर फोकस करती थीं.
पॉजिटिव माहौल: सृष्टि नेगेटिव लोगों से दूरी बनाए रखती थीं, जो उनकी प्रेरणा को कम कर सकते थे. वे सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करती थीं.
सृष्टि जयंत देशमुख, UPSC 2018 की टॉपर हैं. उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान जो उत्तर लेखन (Answer Writing) की रणनीति अपनाई थी, उसे ही एक मैन्युअल की तरह साझा किया है.
लिख चुकी हैं किताब
सृष्टि जयंत देशमुख और उनके पति डॉ नागार्जुन बी गौड़ा द्वारा लिखी गई किताब The Answer Writing Manual for UPSC Civil Services & State Services Examinations UPSC और स्टेट सर्विसेज की मुख्य परीक्षा (मेन्स) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक बहुत ही उपयोगी गाइड है. यह किताब हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है और खास तौर पर UPSC के जनरल स्टडीज पेपर-IV( एथिक्स, इंटेगरिटी और ऐटिटूड) के साथ-साथ मेन्स के अन्य पेपर्स के लिए आंसर राइटिंग की रणनीति सिखाती है.
किताब की मुख्य बातें
आंसर राइटिंग की पूरी गाइड:यह किताब बताती है कि UPSC मेन्स के सवालों को कैसे समझें और उनके जवाब कैसे लिखें. इसमें सवालों को डिकोड करने और सटीक जवाब देने की तकनीकें दी गई हैं.सृष्टि ने अपनी रणनीति का इस्तेमाल करके बताया है कि जवाबों को प्रभावी और आकर्षक कैसे बनाया जाए, जैसे कि फ्लोचार्ट, डायग्राम और टेबल का उपयोग कर के बताया गया हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC Topper का मास्टरप्लान, शक्ति दुबे की परखी हुई रणनीति और किताबें