24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top 5: 10वीं के बाद ये कोर्स करके बना सकते हैं अपना उज्ज्वल भविष्य, जानें टॉप 5 कोर्स के बारे में

Top 5: आज इस लेख में हमने ऐसे टॉप 5 कोर्स के बारे में बताया है जो सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स हैं, जिन्हें करने के बाद उनमें रचनात्मकता का विकास होगा और वे भविष्य में संबंधित क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं.

10वीं पास करने से कई विकल्पों के दरवाजे खुल जाते हैं लेकिन ये दरवाजे कई उलझनें भी लेकर आते हैं. आज इस लेख में हम आपको टॉप 5 कोर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें करके आप अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं. ये कोर्स छात्र के कौशल विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, जिससे उन्हें भविष्य में अपनी रुचि के क्षेत्र में रोजगार पाने में मदद मिल सकती है.

इस दिन होगी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा, जारी हुए री- एग्जाम डेट्स

Top 5: 10वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है

ये तो टॉप 5 कोर्स के बारे में है लेकिन ऐसे कई अन्य कौशल विकास कोर्स भी हैं जो 10वीं के बाद किए जा सकते हैं. यहां बताए गए सभी कोर्स निश्चित रूप से उनके भविष्य में मदद करेंगे जब वे ये कोर्स करेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 72
10वीं के बाद ये कोर्स करके बना सकते हैं अपना उज्ज्वल भविष्य

आईटी और कंप्यूटर प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम चुनें

It And Computer Technology

आज के डिजिटल युग में कोई भी छात्र 10वीं के बाद इस आईटी और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कोर्स को चुनकर पढ़ सकता है. इस कोर्स को चुनने के बाद छात्र सर्टिफिकेट इन सोशल मीडिया मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन सर्च इंजन मार्केटिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन और अन्य संबंधित कोर्स कर सकते हैं.

यात्रा और पर्यटन पाठ्यक्रम चुनें

अगर कोई छात्र दुनिया घूमने में ज्यादा दिलचस्पी रखता है और ट्रैवल और टूरिज्म में अपना करियर बनाना चाहता है तो उसके लिए यह कोर्स एकदम सही है. इस कोर्स को करने के बाद आप डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन होटल स्टोर मैनेजमेंट कर सकते हैं.

आईटीआई पाठ्यक्रम चुनें

10वीं के बाद जो छात्र तकनीकी और गैर-तकनीकी क्षेत्रों में काम करना चाहते हैं, वे यह आईटीआई कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स के जरिए आप रेडियोलॉजी तकनीशियन, फैशन डिजाइन और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं.

मेडिकल और पैरामेडिकल पाठ्यक्रम चुनें

Medical And Paramedical Courses

मेडिकल साइंस कोर्स में रुचि रखने वाले छात्र 10वीं के बाद इन मेडिकल और पैरामेडिकल कोर्स को चुन सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं. इस कोर्स के साथ ही डिप्लोमा इन हॉस्पिटल असिस्टेंस, डिप्लोमा इन पैरामेडिक नर्सिंग, पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन जैसे अन्य कोर्स भी किए जा सकते हैं.

कॉमर्स में डिप्लोमा पाठ्यक्रम चुनें

जो छात्र कॉमर्स में डिप्लोमा करना चाहते हैं उनके लिए इस क्षेत्र में भविष्य उज्ज्वल है. इस पाठ्यक्रम चुनने के बाद आप एनिमेशन में सर्टिफिकेट कोर्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.

पढ़ें: 10वीं पास कर रेलवे की इन नौकरियों के लिए कर सकते हैं अप्लाई

उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से जो भी छात्र 10वीं के बाद अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए यहां शीर्ष 5 पाठ्यक्रमों की सूची दी गई है.

यह भी पढ़ेंFather of Indian Chemistry, जानिए भारतीय रसायन विज्ञान के पितामह के बारे में जिन्होंने हमेशा जाति व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें