22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उम्र नहीं, जज्बा मायने रखता है! 71 की उम्र में पास किया CA एग्जाम, युवाओं के लिए मिसाल

Success Story: ताराचंद अग्रवाल पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में कार्यरत थे और वहां से रिटायर हो चुके हैं. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने CA जैसी कठिन परीक्षा को पास करने का फैसला लिया. उनकी सफलता की कहानी ने सभी को चौंका दिया है. आप भी पढ़ें.

Success Story in Hindi: जब हौसले बुलंद हों और मंजिल साफ हो तो उम्र कभी भी रास्ता नहीं रोक सकती. राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले ताराचंद अग्रवाल (Tarachand) ने 71 वर्ष की उम्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की कठिन परीक्षा पास कर यह साबित कर दिया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. यह कहानी सिर्फ एक परीक्षा पास करने की नहीं बल्कि उस जुनून की है जो उम्र के बाद भी कभी थमता नहीं. यह सफलता युवाओं को यह सीख देती है कि अगर इरादे मजबूत हों तो किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है. 

Success Story: बैंक से हैं रिटायर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताराचंद अग्रवाल पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में कार्यरत थे और वहां से रिटायर हो चुके हैं. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने CA जैसी कठिन परीक्षा को पास करने का फैसला लिया. जहां आमतौर पर लोग इस उम्र में आराम चाहते हैं लेकिन उन्होंने नए सपनों की शुरुआत की.

CA: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक

चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) को भारत की सबसे कठिन प्रोफेशनल परीक्षाओं में गिना जाता है. हर साल लाखों छात्र इसमें शामिल होते हैं लेकिन पास होने का प्रतिशत बेहद कम होता है. इसमें सफलता के लिए लगातार अध्ययन, अनुशासन और अपडेटेड ज्ञान की आवश्यकता होती है. इस परीक्षा को पास करना किसी भी उम्र में बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, और अग्रवाल जी ने इसे 71 की उम्र में पूरा किया.

उम्र सिर्फ एक संख्या है…

ताराचंद अग्रवाल ने कहा कि उम्र सिर्फ एक संख्या है (Age is just a number). अगर आपके पास लक्ष्य साफ हो, मेहनत करने की इच्छा हो और आप डटे रहें, तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं. उनकी यह बात हर उस व्यक्ति को प्रेरित करती है जो उम्र के बहाने से अपने सपनों को रोक देता है.

प्रेरणा हर उम्र के लिए

ताराचंद जी की यह उपलब्धि सिर्फ उनकी नहीं बल्कि उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है जो मानते हैं कि जिंदगी में एक उम्र के बाद कुछ नया नहीं किया जा सकता. यह कहानी दिखाती है कि सच्चा जुनून कभी रिटायर नहीं होता.

यह भी पढ़ें- DU ADMISSION CSAS 2025: डीयू में 2.65 लाख से अधिक छात्रों ने किया आवेदन, अब करना होगा ये काम

यह भी पढ़ें- Bihar Police Admit Card 2025 OUT: बिहार पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel