27.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC Exams List: आधे अभ्यर्थियों को नहीं पता कि SSC कितनी परीक्षाएं आयोजित करता है? जान जाएगा तो सब में भरेगा फॉर्म 

SSC Exams List: एसएससी भारत सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए हर साल 10 प्रमुख परीक्षाएं आयोजित करता है. इस लेख में जानें SSC CGL, CHSL, MTS, GD, JE समेत सभी परीक्षाओं की जानकारी. योग्यता, पद और चयन प्रक्रिया को विस्तार से समझें. SSC की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह लेख बेहद उपयोगी है. जानिए SSC से नौकरी पाने का सही तरीका.

SSC Exams List in Hindi: जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें SSC (Staff Selection Commission) के बारे में जरूर पता होना चाहिए. यह आयोग केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप-B और ग्रुप-C के पदों पर भर्ती के लिए हर साल कई परीक्षाएं आयोजित करता है.

अगर कोई उम्मीदवार SSC के माध्यम से सरकारी नौकरी पाना चाहता है, तो पहले उसे यह जानना जरूरी है कि आयोग कितनी परीक्षाएं आयोजित करता है और किन पदों के लिए करता है. एक बार जब आपको पूरी जानकारी हो जाएगी, तो आप हर एक परीक्षा के लिए सही समय पर आवेदन कर पाएंगे, जिससे नौकरी पाने की संभावना बढ़ जाएगी.

वर्तमान में SSC के अध्यक्ष गोपालकृष्णन हैं. उनका कार्यकाल मार्च 2029 तक हो सकता है. उनके नेतृत्व में आयोग लगातार पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. इस आर्टिकल के माध्यम से आपको SSC द्वारा आयोजित परीक्षा के बारे में बताया जा रहा है.

पढ़ें: Bihar Top Colleges: ये हैं बिहार के टॉप कॉलेज, पढ़ने के बाद लगेगी पैसों की झड़ी

SSC Exams List in Hindi: एसएससी कौन-कौन सी परीक्षाएं कराता है?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में कर्मचारियों की भर्ती के लिए हर साल कई परीक्षाएं आयोजित करता है. ये परीक्षाएं अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और पदों के अनुसार होती हैं. नीचे SSC द्वारा कराई जाने वाली प्रमुख परीक्षाओं की सूची दी गई है:

SSC CGL (Combined Graduate Level Exam)

SSC CGL उन उम्मीदवारों के लिए एक प्रमुख परीक्षा है जो स्नातक स्तर की योग्यता रखते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में इंस्पेक्टर, असिस्टेंट, ऑडिटर जैसे पदों पर नियुक्ति होती है. चयन प्रक्रिया चार चरणों में होती है: Tier-I और Tier-II (CBT), Tier-III (डिस्क्रिप्टिव पेपर) और Tier-IV (स्किल टेस्ट/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन).

SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level)

यह परीक्षा 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए होती है. इसके माध्यम से लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और पोस्टल/सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA) जैसे पदों पर भर्ती की जाती है. चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं: Tier-I (CBT), Tier-II (डिस्क्रिप्टिव पेपर) और Tier-III (टाइपिंग टेस्ट).

SSC MTS और हवलदार परीक्षा

SSC MTS और हवलदार परीक्षा 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए होती है. इसमें चपरासी, हवलदार आदि पदों पर नियुक्ति की जाती है. चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), डिस्क्रिप्टिव पेपर और फिजिकल टेस्ट (केवल हवलदार पद हेतु) शामिल होते हैं.

SSC GD Constable

इस परीक्षा के माध्यम से BSF, CISF, CRPF जैसे केंद्रीय सशस्त्र बलों में कांस्टेबल पद पर भर्ती होती है. योग्यता केवल 10वीं पास है. चयन प्रक्रिया में CBT, फिजिकल टेस्ट (PET) और मेडिकल परीक्षण शामिल हैं.

SSC CPO (Sub-Inspector in Delhi Police & CAPFs)

यह परीक्षा स्नातक योग्य उम्मीदवारों के लिए होती है. इसके माध्यम से दिल्ली पुलिस और CAPFs में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती की जाती है. चयन प्रक्रिया में पेपर-I, फिजिकल टेस्ट (PET/PST), पेपर-II और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं.

SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’

12वीं पास उम्मीदवार इस परीक्षा के माध्यम से स्टेनोग्राफर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में CBT और शॉर्टहैंड स्किल टेस्ट होता है.

SSC JE (Junior Engineer)

इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) रखने वाले उम्मीदवारों के लिए SSC JE एक बेहतरीन विकल्प है. चयन प्रक्रिया दो चरणों में होती है: पेपर-I (CBT) और पेपर-II (डिस्क्रिप्टिव पेपर).

SSC JHT (Junior Hindi Translator)

यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी में स्नातकोत्तर योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए होती है. इसके माध्यम से जूनियर अनुवादक, हिंदी प्रध्यापक जैसे पदों पर नियुक्ति की जाती है. चयन प्रक्रिया में CBT (पेपर-I) और अनुवाद आधारित पेपर-II शामिल है.

SSC Selection Post

इस श्रेणी में SSC विभिन्न विभागों में तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए भर्तियां करता है. योग्यता 10वीं, 12वीं या स्नातक स्तर की होती है (पद के अनुसार). चयन प्रक्रिया केवल CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के माध्यम से होती है.

अन्य विभागीय परीक्षाएं

SSC समय-समय पर विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं भी आयोजित करता है जैसे कि Junior Secretariat Assistant या अन्य विभागीय जरूरतों के अनुसार. ये परीक्षाएं केवल आंतरिक या पहले से कार्यरत कर्मचारियों के लिए होती हैं.

पढ़ें: How to Become an AI Teacher: कैसे बनें AI और डेटा साइंस टीचर? इस राज्य में आई बंपर वैकेंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

चिराग पासवान की पॉलिटिक्स

चिराग पासवान की पॉलिटिक्स को बिहार में कौन दे रहा चुनौती?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub