22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7000000 Salary, साॅफ्टवेयर Engineer ने IIT-MBA नहीं, किया ये काम, कहानी आपको भी चौंका देगी!

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बिना IIT और बिना MBA के सिर्फ दो जॉब स्विच कर 70 लाख सालाना सैलरी (Software Engineer Salary 2025) हासिल की. यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और हजारों युवाओं को प्रेरणा दी. मेहनत, स्किल और सही समय पर निर्णय—यही है इस सफलता की असली कुंजी.

Software Engineer Salary 2025: आज के दौर में लाखों युवा सोचते हैं कि बड़ी सैलरी पाने के लिए IIT या IIM जैसे टॉप कॉलेजों से पढ़ाई करना जरूरी है. लेकिन हाल ही में सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी सफलता की कहानी साझा करके इस सोच को बदल दिया. उन्होंने LinkedIn और Twitter जैसे प्लेटफॉर्म पर बताया कि कैसे उन्होंने बिना किसी IIT या MBA डिग्री के केवल दो जॉब बदलकर अपनी सालाना सैलरी 26 लाख से बढ़ाकर 70 लाख कर ली. उनकी यह ईमानदार और प्रेरणादायक कहानी देखते ही देखते वायरल हो गई और लाखों युवाओं के लिए मोटिवेशन बन गई.

Software Engineer Salary 2025: क्या लिखा था सौरभ यादव ने?

  • सौरभ यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा:
  • “First job: 26LPA, second: 28LPA, third: 70LPA, no IIT. No MBA. Just worked hard. What about you?”
  • उनकी इस पोस्ट को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिले. लोगों ने उनसे स्किल्स, डोमेन, नेगोशिएशन और करियर टिप्स पूछे.

यह भी पढ़ें- UP Board Supplementary Result 2025 Out: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी, यहां सबसे पहले देखें

Software Engineer Salary 2025:  क्यों वायरल हुई ये कहानी?

सौरभ यादव ने दिखाया कि सिर्फ कड़ी मेहनत और सही रणनीति से भी बड़ी सफलता मिल सकती है. पोस्ट ने उन युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया जो टियर-2 कॉलेज से आते हैं. उन्होंने बताया कि करियर में स्किल्स, सीखने की चाह और धैर्य ज्यादा जरूरी हैं, न कि सिर्फ डिग्री.

Software Engineer Salary 2025: सफलता के पीछे की मुख्य बातें

  • लगातार स्किल्स को अपग्रेड करना
  • स्मार्ट तरीके से जॉब स्विच करना
  • AI, डेटा और सॉफ्टवेयर डोमेन में गहराई से काम करना
  • इंटरव्यू और सैलरी नेगोशिएशन में आत्मविश्वास
  • सोशल मीडिया पर नेटवर्किंग और शेयरिंग की ताकत.

नोट- Software Engineer Salary 2025 की यह खबर वायरल ट्वीट के आधार पर बनाई गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel