21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIM Ranchi 2025: अब मिड-टर्म एग्जाम नहीं, ‘Working with AI (Y)’ से होगी स्टूडेंट्स की Evaluation

IIM Ranchi 2025: आईआईएम रांची ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव करते हुए 2025 से मिड-टर्म परीक्षा का कांसेप्ट खत्म कर दिया है. अब छात्रों का मूल्यांकन 'Working with AI (Y)' प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा, जिसमें वे रियल बिजनेस प्रॉब्लम्स का समाधान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स की मदद से करेंगे. यह पहल छात्रों को व्यावहारिक अनुभव देगी.

IIM Ranchi 2025: देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक IIM Ranchi ने मैनेजमेंट एजुकेशन की दुनिया में एक नया और बेहद प्रभावशाली कदम उठाया है. अब यहां पारंपरिक मिड-टर्म एग्जाम नहीं होंगे. उनकी जगह छात्रों का मूल्यांकन AI आधारित बिजनेस प्रोजेक्ट्स के माध्यम से किया जाएगा. इस पूरी पहल को नाम दिया गया है – “Y” यानी “Working with AI” Project. इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि वास्तविक जीवन की समस्याओं का समाधान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से ढूंढने की क्षमता देना है.

IIM Ranchi 2025: क्या है ‘Working with AI (Y)’ प्रोजेक्ट?

  • इस प्रोजेक्ट के तहत छात्रों को लिखित परीक्षा की जगह बिजनेस केस स्टडी प्रोजेक्ट दिए जाएंगे.
  • ये केस स्टडी असली भी हो सकती हैं और काल्पनिक भी, जिनका समाधान AI टूल्स से करना होगा.
  • छात्र को खुद समस्या की पहचान करनी होगी और फिर अपने हिसाब से AI टूल्स का इस्तेमाल करना होगा.
  • प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद, प्रोफेसर छात्रों की तार्किक, नैतिक और प्रैक्टिकल सोच के आधार पर मूल्यांकन करेंगे.

यह भी पढ़ें- UP Board Supplementary Result 2025 Out: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी, यहां सबसे पहले देखें

IIM Ranchi 2025: इंडस्ट्री की मांग के अनुसार शिक्षा

संस्थान के डायरेक्टर प्रो दीपक श्रीवास्तव, प्रो तनुश्री दत्ता (डीन एकेडमिक्स), प्रो गौरव मनोहर माराठे (SEDC चेयरपर्सन) ने बताया कि IIM Ranchi अब सिर्फ AI को समझाने पर नहीं, AI के साथ काम करना सिखाने पर जोर दे रहा है. छात्रों को सिखाया जा रहा है कि कौन-सा AI टूल कब और कैसे उपयोग करना है. वे यह भी सीख रहे हैं कि AI टूल्स की सीमाएं क्या हैं और उनसे संवाद कैसे बेहतर किया जा सकता है. इसका मकसद है इंसान और तकनीक के बीच सामंजस्य स्थापित करके बेहतर निर्णय लेना.

IIM Ranchi 2025: नए अटेंडेंस रूल्स और छात्रों की जिम्मेदारी

  • अब IIM Ranchi में अनिवार्य अटेंडेंस की शर्त हटा दी गई है.
  • उसकी जगह छात्रों को स्किल डेवलेपमेंट गतिविधियों में भाग लेने की सलाह दी जा रही है.
  • इससे न केवल क्लास अटेंडेंस में सुधार हुआ है, बल्कि छात्रों में जिम्मेदारी की भावना भी बढ़ी है.

IIM Ranchi 2025: अब ये ट्रेंड

  • केवल मिड-टर्म परीक्षा प्रणाली में बदलाव हुआ है.
  • फाइनल एग्जाम्स अब भी पारंपरिक पेन-पेपर मोड में ही होंगे.
  • हाइब्रिड लर्निंग से छात्रों में थ्योरी, क्रिएटिव थिंकिंग और टेक्निकल नॉलेज तीनों का विकास होगा.

इसे भी पढ़ें- CBSE Important Notice 2025: सीबीएसई का बड़ा निर्णय, Board Exam Attendance को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस देखें छात्र

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel