21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टूडेंट रिज्यूम कैसे बनाएं? छात्रों के लिए Resume की Step-by-Step गाइड यहां

छात्रों के लिए एक अच्छा Resume बनाना अब आसान है. इस गाइड में बताया गया है कि बिना किसी अनुभव के भी आप कैसे अपने शैक्षणिक रिकॉर्ड, स्किल्स और प्रोजेक्ट्स को प्रोफेशनल तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं. एक-एक स्टेप में समझिए – स्टूडेंट रिज्यूमे कैसे बनाएं और करियर की सही शुरुआत करें.

How to Write a Resume 2025: आज के दौर में जब भी किसी जॉब, इंटर्नशिप या कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए अप्लाई करना होता है तो सबसे पहले आपसे Resume (बायोडाटा) मांगा जाता है. Resume आपकी पढ़ाई, स्किल्स, अनुभव और उपलब्धियों का एक छोटा और प्रोफेशनल परिचय होता है. खासकर छात्रों के लिए, एक अच्छा और साफ-सुथरा रिज़्यूमे बनाना करियर की शुरुआत में बहुत मदद करता है. कई बार छात्र यह सोचकर घबरा जाते हैं कि उनके पास अनुभव नहीं है, तो क्या लिखें? लेकिन सच्चाई यह है कि अगर आप अपने एकेडमिक रिकॉर्ड, प्रोजेक्ट्स, स्किल्स और एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज को अच्छे से पेश करें, तो एक शानदार Resume बन सकता है.

How to Write a Resume 2025: जरूरी बातें

Contact Details (संपर्क जानकारी)

  • नाम (Name)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • लिंक्डइन प्रोफाइल (अगर हो)

Objective (लक्ष्य)

  • छोटा और स्पष्ट करियर उद्देश्य लिखें.
  • जैसे: “मैं एक मेहनती छात्र हूं जो एक ऐसे संगठन में इंटर्नशिप करना चाहता हूं जहाँ मैं अपनी स्किल्स को और बेहतर बना सकूं.”
How To Write A Resume 2025
How to write a resume 2025

Education Details (शिक्षा की जानकारी)

  • स्कूल/कॉलेज का नाम
  • कोर्स का नाम
  • वर्ष और प्राप्त प्रतिशत/CGPA.

Skills (कौशल)

  • कंप्यूटर स्किल्स (MS Word, Excel, PowerPoint)
  • भाषाएं (Hindi, English आदि)
  • अन्य स्किल्स (Teamwork, Communication).

प्रोजेक्ट्स या इंटर्नशिप और उपलब्धियां (How to Write a Resume 2025)

अगर आपने कोई स्कूल या कॉलेज प्रोजेक्ट किया है तो उसका नाम, उद्देश्य और रोल जरूर बताएं. प्रतियोगिताएं, सेमिनार, सर्टिफिकेट कोर्स आदि का उल्लेख करें. आप अपनी हाॅबीज को भी लिख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- JNV Admission 2025: 11वीं में Admission का मौका, जल्द भरें फॉर्म, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

How to Write a Resume 2025 के लिए क्या करे?

  • Resume हमेशा 1 पेज का रखें (छात्रों के लिए).
  • सिंपल फॉन्ट और साफ लेआउट का प्रयोग करें.
  • स्पेलिंग और ग्रामर की जांच जरूर करें.
  • PDF फॉर्मेट में सेव करें.

इसे भी पढ़ें- CBSE Important Notice 2025: सीबीएसई का बड़ा निर्णय, Board Exam Attendance को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस देखें छात्र

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel