22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JNV Admission 2025: 11वीं में Admission का मौका, जल्द भरें फॉर्म, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

JNV Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा 11 में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है. 2024-25 में 10वीं पास करने वाले छात्र navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन मेरिट के आधार पर होगा. जल्दी Apply करें.

JNV Admission 2025: अगर आपने कक्षा 10वीं की पढ़ाई 2024-25 में पूरी की है और अच्छे अंकों से पास हुए हैं तो जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में 11वीं कक्षा में एडमिशन का सुनहरा मौका है. JNV देशभर में सरकारी फ्री रेजिडेंशियल स्कूल हैं जो मेधावी छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन, हॉस्टल, खाने-पीने और अन्य सुविधाएं फ्री में उपलब्ध कराते हैं. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11 में खाली सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है. इच्छुक और योग्य छात्र navodaya.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

JNV Admission 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

  • छात्र की जन्म तिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड (CBSE/राज्य बोर्ड) से 10वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होना जरूरी
  • साइंस स्ट्रीम के लिए साइंस विषय में 60% या उससे ज्यादा अंक होना अनिवार्य
  • मैथ्स लेने वालों के लिए गणित में कम से कम 60% अंक जरूरी
  • छात्र उसी जिले के स्कूल से पढ़ा हो, जहां का JNV है

यह भी पढ़ें- Law में करियर कैसे शुरू करें? CLAT के बाद Top Colleges में मिलेगा एडमिशन | Career in Law

JNV Admission 2025: चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • ऑनलाइन आवेदन: navodaya.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
  • दस्तावेज अपलोड: छात्र की फोटो, सिग्नेचर और माता-पिता के सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें
  • मेरिट के आधार पर चयन: कक्षा 10 के अंकों के आधार पर स्ट्रीमवार मेरिट लिस्ट बनेगी
  • पहले CBSE स्कूलों के छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी, फिर राज्य बोर्ड के छात्रों को मौका मिलेगा.

JNV Admission 2025: आवेदन कैसे करें?

  • छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसे PDF में सेव कर सकते हैं
  • फॉर्म संबंधित JNV की ईमेल ID पर भेज सकते हैं या प्रिंट करके स्कूल में फिजिकली जमा कर सकते हैं
  • अंतिम तारीख के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा

JNV Admission 2025: एडमिशन डिटेल

जानकारीतारीख
अंतिम आवेदन तिथि10 अगस्त 2025
पात्रता10वीं पास (60% अंक के साथ)
जन्मतिथि सीमा1 जून 2008 – 31 जुलाई 2010
आवेदन माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन (Email/फिजिकल फॉर्म)

यह भी पढ़ें- डीयू में 70000 से अधिक छात्रों ने लिया Admission, मिड-एंट्री विंडो इस दिन होगी ओपन

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel