DU UG Admissions 2025 in Hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन प्रोसेस ट्रेंड में है. हर साल लाखों छात्र DU में दाखिले का सपना देखते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. 2025-26 सेशन की एडमिशन प्रक्रिया में अब तक 71,130 छात्रों ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला ले लिया है. अगर आप पहले CSAS पोर्टल से आवेदन नहीं कर सके या दूसरा फेज पूरा नहीं कर पाए, तो आपके लिए अब भी मौका है. 8 अगस्त से Mid-Entry विंडो खोली जा रही है जो उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है जो अब तक इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए थे.
DU UG Admissions 2025: अब तक कितने छात्रों ने लिया एडमिशन?
दिल्ली यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, 69 कॉलेजों में कुल 79 यूजी कोर्सेस के लिए 71,130 स्टूडेंट्स को दाखिला मिल चुका है, जबकि कुल 71,624 सीटें उपलब्ध हैं. यानी बहुत ही कम सीटें अब बची हैं.
यह भी पढ़ें- IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
DU UG Admissions 2025: Mid-Entry Window कब खुलेगी?
जो छात्र CSAS सिस्टम से नहीं जुड़ सके थे या जिनका सेकंड फेज अधूरा रह गया था, वे अब 8 अगस्त शाम 5 बजे से 10 अगस्त शाम 4:59 बजे तक Mid-Entry विंडो के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 1,000 फीस तय की गई है.
Upgrade और Preference Order अपडेट
अब तक 34,069 छात्रों ने अपग्रेड के लिए आवेदन किया, वहीं 35,889 ने अपने पहले से मिले कॉलेज को होल्ड किया. इसमें से 5,930 स्टूडेंट्स को उच्च प्राथमिकता वाला कॉलेज मिला.
DU UG Admissions 2025: क्या करना है अब?
- DU की वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं
- Mid-Entry से पहले सीटें और कोर्स की जानकारी जरूर देखें
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें.
यह भी पढ़ें- 500000 तक Salary, Digital Marketing vs Coding 2025 में क्या बेहतर? Google जैसी Top टेक कंपनियों में JOB

