21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कम खर्च में करियर की उड़ान, बेस्ट हैं BHU के 5 सर्टिफिकेट कोर्स

BHU Certificate Course 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में एडमिशन के लिए हर साल लाखों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं. यही वजह है कि इस यूनिवर्सिटी का नाम देश के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शामिल है. यूजी और पीजी लेवल के कोर्स में एडमिशन CUET Exam के माध्यम से होता है. हालांकि, कई ऐसे कोर्स भी हैं जिनमें एडमिशन डायरेक्ट होता है.

BHU Certificate Course 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हर साल लाखों छात्र आवेदन करते हैं. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी देश की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में गिनी जाती है. यहां यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश CUET Exam से होता है. हालांकि कुछ सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स (BHU Certificate Course 2025) ऐसे भी हैं जिनमें डायरेक्ट एडमिशन मिलता है.

BHU NIRF Ranking: टॉप कॉलेजों की लिस्ट में शामिल

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क NIRF Ranking 2024 में BHU को देश की टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट में 5वां स्थान मिला है. बेहतरीन फैकल्टी, प्लेसमेंट और रिजल्ट के कारण यह यूनिवर्सिटी लगातार टॉप में बनी रहती है. अगर आप यहां पढ़ाई करना चाहते हैं तो कुछ कोर्स में CUET के बिना भी एडमिशन लिया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया.

BHU Certificate Course 2025: कुछ शॉर्ट टर्म स्पेशल कोर्स

कोर्स का नामअवधि
सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑफ हेल्थ केयर मैनेजमेंट6 महीने
पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स इन पेंटिंग1 साल
पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स इन एडवरटाइजिंग डिजाइन1 साल
सर्टिफिकेट कोर्स इन पेंटिंग6 महीने
सर्टिफिकेट कोर्स इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग6 महीने
सर्टिफिकेट कोर्स इन कर्म काण्ड1 साल
भोजपुरी लैंग्वेज सर्टिफिकेट कोर्स4 महीने
सर्टिफिकेट कोर्स इन आयुर्वेद पेन मैनेजमेंट1 साल
सर्टिफिकेट कोर्स इन प्लास्टिक आर्ट6 महीने
हेल्थ केयर मैनेजमेंट सर्टिफिकेट प्रोग्राम6 महीने
सर्टिफिकेट कोर्स इन हैंडलूम एंड हैंडिक्राफ्ट6 महीने
वेजीटेबल प्रोडक्शन डिप्लोमा कोर्स1 साल
डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन स्किल्स1 साल
डिप्लोमा इन माइक्रोफाइनेंस1 साल

BHU Certificate Course 2025 List यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

BHU Top 5 Certificate Course: ये हैं टॉप 5 कोर्स

Bhu Certificate Course 2025 With Low Fees
(ai generated image)

हेल्थ केयर मैनेजमेंट सर्टिफिकेट प्रोग्राम

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में कई ऐसे विशेष कोर्स उपलब्ध हैं, जो कम अवधि में छात्रों को नई स्किल्स सीखने और करियर के नए अवसर देने में मदद करते हैं. इनमें से पहला है हेल्थ केयर मैनेजमेंट सर्टिफिकेट प्रोग्राम, जो 6 महीने (1 सेमेस्टर) का पार्ट टाइम कोर्स है. इसमें मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संबद्ध डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे छात्र प्रवेश ले सकते हैं. यह कोर्स फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा संचालित है, जिसमें अधिकतम 30 छात्रों का एडमिशन होता है और फीस 7,500 रुपये है.

सर्टिफिकेट कोर्स इन हैंडलूम वीविंग एंड हैंडिक्राफ्ट

सर्टिफिकेट कोर्स इन हैंडलूम वीविंग एंड हैंडिक्राफ्ट, जिसकी अवधि 6 महीने है और यह फुल टाइम कोर्स है. इसमें प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है, जबकि कारीगर परिवार से आने वाले प्रशिक्षुओं के लिए 8वीं पास होना पर्याप्त है. यह कोर्स राजीव गांधी साउथ कैंपस, मिर्जापुर के डिपार्टमेंट ऑफ पेंटिंग द्वारा संचालित है. इसमें अधिकतम 25 और न्यूनतम 10 छात्र दाखिला ले सकते हैं, तथा फीस 10,000 रुपये प्रतिवर्ष है.

डिप्लोमा इन वेजीटेबल प्रोडक्शन

इस कोर्स की अवधि 1 साल (2 सेमेस्टर) है. इसमें 10+2 पास छात्र प्रवेश ले सकते हैं. यह कोर्स डिपार्टमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर, इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज द्वारा संचालित है. इसमें अधिकतम 30 और न्यूनतम 10 छात्रों को प्रवेश मिलता है, तथा फीस 10,000 रुपये प्रति सेमेस्टर है.

PG डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन स्किल्स फॉर वैरिड कॉम्पिटेंसीज

पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन स्किल्स फॉर वैरिड कॉम्पिटेंसीज, जिसकी अवधि 1 साल (फुल टाइम) है. इसमें किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट 50% अंकों के साथ आवेदन कर सकते हैं. भाषा, साहित्य या लिंग्विस्टिक्स में पीजी डिग्री वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है. यह कोर्स डिपार्टमेंट ऑफ तेलुगु, फैकल्टी ऑफ आर्ट्स द्वारा संचालित है, जिसमें अधिकतम 30 छात्रों का एडमिशन होता है और फीस 2,500 रुपये प्रतिवर्ष है.

भोजपुरी लैंग्वेज कोर्स

प्रोफिशियंसी सर्टिफिकेट कोर्स इन भोजपुरी लैंग्वेज, जिसकी अवधि 4 महीने है. इसमें 10+2 पास छात्र प्रवेश ले सकते हैं. यह कोर्स भोजपुरी अध्ययन केंद्र, फैकल्टी ऑफ आर्ट्स द्वारा संचालित है. इसमें अधिकतम 30 और न्यूनतम 5 छात्र दाखिला ले सकते हैं, तथा फीस 1,200 रुपये (विदेशी छात्रों के लिए 100 अमेरिकी डॉलर) है.

यह भी पढ़ें: बीएचयू में 9200 सीटों के लिए लाखों छात्रों का रजिस्ट्रेशन, सीट अलॉटमेंट लिस्ट यहां करें चेक

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel