24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Engineering Branch with Placement: IIT से लेकर NIT तक, BTech में इन ब्रांच की डिमांड सबसे ज्यादा

Best Engineering Branch with Placement: इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि कौन-सी ब्रांच प्लेसमेंट के लिहाज से सबसे बेहतर है? तो जानिए उन ब्रांच के बारे में जो हर साल लाखों छात्रों को हाई सैलरी पैकेज और ग्लोबल जॉब्स दिला रही हैं. सही ब्रांच का चुनाव भविष्य संवार सकता है.

Best Engineering Branch with Placement:अगर आपने हाल ही में 12वीं पास की है और इंजीनियरिंग में बेस्ट कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास कई बेहतर ऑप्शन हैं. एडमिशन से पहले जरूरी है कि छात्र बेस्ट कोर्स और बेस्ट ब्रांच के बारे में जानें जिससे उन्हें अच्छी सैलरी पर जाॅब मिले. भारत में कई ऐसी इंजीनियरिंग ब्रांच हैं, जो न सिर्फ प्लेसमेंट में आगे हैं बल्कि शानदार सैलरी भी देती हैं. आइए NIRF Ranking 2024 के आधार पर जानते हैं Best Engineering Branch with Placement के बारे में.

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering – CSE)

  • प्लेसमेंट रेट: 90% से अधिक
  • औसत सैलरी: 8-12 लाख/साल (IITs में ₹20-60 लाख तक)
  • टॉप कंपनियां: Google, Amazon, Microsoft, Infosys, TCS
  • क्यों चुनें: आज की डिजिटल दुनिया में AI, डाटा साइंस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसी फील्ड्स में इस ब्रांच की बहुत डिमांड है.

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology – IT)

Best Engineering Branch with Placement में इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी का नाम काफी ऊपर है. आइए जानें इसके बारे में-

  • प्लेसमेंट रेट: 85% तक
  • औसत सैलरी: 6-10 लाख/साल
  • टॉप कंपनियां: Wipro, HCL, Accenture, Cognizant
  • क्यों चुनें: IT इंडस्ट्री भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री है. वेब डेवलपमेंट, ऐप्स, नेटवर्क सिक्योरिटी जैसी स्किल्स की मांग हर सेक्टर में है.

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ECE) (Best Engineering Branch with Placement)

  • प्लेसमेंट रेट: 75-85%
  • औसत सैलरी: 5-8 लाख/साल
  • टॉप कंपनियां: Intel, Qualcomm, Samsung, ISRO, DRDO
  • क्यों चुनें: यह ब्रांच हार्डवेयर, मोबाइल कम्युनिकेशन और वायर्ड-लेस टेक्नोलॉजी के लिए जरूरी है.

यह भी पढ़ें- Airline Staff: आधा भारत नहीं जानता प्लेन में Pilot के अलावा कितना होता है स्टाफ? जान जाएगा तो कहलाएगा GK मास्टर

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)

  • प्लेसमेंट रेट: 60-70%
  • औसत सैलरी: 4-7 लाख/साल
  • टॉप कंपनियां: Tata Motors, BHEL, L&T, Maruti Suzuki
  • क्यों चुनें: ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इसकी डिमांड बनी रहती है.

सिविल इंजीनियरिंग (Best Engineering Branch with Placement)

  • प्लेसमेंट रेट: 50-60% (सरकारी व प्राइवेट दोनों)
  • औसत सैलरी: 3.5-6 लाख/साल
  • टॉप कंपनियां: PWD, NHAI, L&T, DLF
  • क्यों चुनें: देश में निर्माण कार्य की नींव होती.

नोट- Best Engineering Branch with Placement की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन, कोर्स और काॅलेज आदि की ऑफिशियल वेबसाइट से भी जरूर करें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel