27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best BTech Branch 2025: बीटेक में कौन सी ब्रांच है सबसे बेहतर? Engineering में Admission से पहले जानना जरूरी

Best BTech Branch 2025::अगर आप इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए सोच रहे हैं तो आपको ये समझना जरूरी है कि भारत में BTech की सबसे बढ़िया ब्रांच कौन-सी है? जानें CSE, ECE, Mechanical, Civil और AI & Data Science जैसी ब्रांच की स्कोप, सैलरी और प्लेसमेंट की तुलना.

Best BTech Branch in India 2025: अगर 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में करियर को उड़ान देना चाहते हैं तो BTech (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) बेस्ट ऑप्शन है. यह एक ऐसा प्रोफेशनल कोर्स है जो छात्रों को इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाने का मौका देता है लेकिन इस कोर्स में सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपने कौन-सी ब्रांच चुनी है. सही ब्रांच का चुनाव न सिर्फ स्किल डेवलेपमेंट में मदद करता है बल्कि आपकी नौकरी और सैलरी पर भी सीधा असर डालता है. इसलिए आइए समझते हैं बीटेक बेस्ट ब्रांच (Best BTech Branch in India 2025) के बारे में.

भारत में सबसे पॉपुलर और डिमांडिंग BTech ब्रांच

रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर Best BTech Branch in India 2025 यहां बताई जा रही हैं-

ब्रांच फोकस एरियाऐवरेज पैकेज (INR)स्कोप
Computer Science Engineering (CSE)सॉफ्टवेयर, AI, डाटा साइंस10-25 LPA (IITs)बहुत अधिक
Electronics & Communication (ECE)चिप्स, IOT, एम्बेडेड सिस्टम5-12 LPAटेक और डिफेंस सेक्टर
Mechanical Engineering (ME)मशीनें, डिजाइन, प्रोडक्शन4-10 LPAऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग
Electrical Engineering (EE)पावर सिस्टम, सर्किट्स4-10 LPAएनर्जी और इलेक्ट्रिक सेक्टर
Civil Engineeringकंस्ट्रक्शन, प्लानिंग3-8 LPAसरकारी और प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म
Artificial Intelligence & Data ScienceAI, मशीन लर्निंग, Big Data8-20 LPAतेजी से बढ़ता सेक्टर
Information Technology (IT)वेब, नेटवर्क, सॉफ्टवेयर6-15 LPACSE जैसा ही स्कोप

यह भी पढ़ें- BE vs BTech: इंजीनियरिंग की दो बड़ी डिग्रियां, कौन-सा कोर्स आपके लिए सही है? देखें डिटेल में

कौन-सी ब्रांच किसके लिए सही है? (Top BTech Branch 2025)

एरियाबेस्ट ब्रांच
कोडिंग, ऐप/सॉफ्टवेयर डेवलपमेंटCSE / IT
इलेक्ट्रॉनिक्स, रोबोटिक्स, गैजेट्सECE / EE
मशीनों की डिजाइन, निर्माणMechanical
बिल्डिंग, नक्शा, कंस्ट्रक्शनCivil
AI, डाटा, मशीन लर्निंगAI & Data Science.

सबसे अच्छी BTech ब्रांच कौन-सी है? (Best BTech Branch 2025)

बीटेक के कोर्स में ब्रांच का चुनाव एरिया ऑफ इंट्रेस्ट पर डिपेंड करता है. हर BTech ब्रांच की अपनी खासियत है लेकिन अगर बात करें सबसे ज्यादा स्कोप और सैलरी की तो Computer Science Engineering (CSE) और Artificial Intelligence & Data Science आज के समय में सबसे बेहतर मानी जा रही हैं. टेक्नोलॉजी एरा में इन फील्ड्स में नौकरियों की भरमार है. हालांकि अगर आपकी रुचि मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या सिविल इंजीनियरिंग में है तो वह भी अच्छे विकल्प हैं.

यह भी पढ़ें- Success Story: मुश्किलें थीं…पर नहीं मानी हार, पहले JEE और फिर UPSC Topper बना चायवाले का बेटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel