21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल कॉलेज में ही बन जाएंगे AI एक्सपर्ट, ये 5 Tools स्टूडेंट्स के लिए गेमचेंजर

Best AI Tools: डिजिटल युग में AI हमारी पढ़ाई का सबसे बड़ा साथी बन चुका है. पहले घंटों लगाकर होमवर्क और असाइनमेंट पूरे किए जाते थे, अब AI टूल्स मिनटों में मदद करते हैं. ये स्टूडेंट्स का समय बचाते हैं और पढ़ाई को स्मार्ट, आसान और मजेदार बनाते हैं. चलिए जानते हैं 5 ऐसे AI टूल्स के बारे में जो होमवर्क से लेकर कॉलेज असाइनमेंट तक हर जगह दबदबा बनाएंगे.

Best AI Tools: डिजिटल दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI हमारी पढ़ाई का सबसे बड़ा साथी बन चुका है. जहां पहले घंटों लगाकर होमवर्क और असाइनमेंट पूरे करने पड़ते थे, वहीं अब AI टूल्स की मदद से कुछ ही मिनटों में ये काम आसानी से हो जाता है. स्टूडेंट्स के लिए ये टूल्स न सिर्फ समय बचाते हैं बल्कि पढ़ाई को स्मार्ट और मजेदार भी बनाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 AI टूल्स के बारे में जो आने वाले समय में होमवर्क से लेकर कॉलेज असाइनमेंट तक हर जगह दबदबा बनाए रखेंगे.

Best AI Tools ChatGPT: छात्रों के लिए जरूरी

स्टूडेंट्स के लिए ChatGPT एक पर्सनल स्टडी असिस्टेंट की तरह है. चाहे निबंध लिखना हो, गणित का सवाल हल करना हो या फिर असाइनमेंट के लिए रिसर्च करनी हो, यह टूल तुरंत मदद करता है. इसकी खासियत है कि यह सरल भाषा में कठिन टॉपिक्स को भी समझा देता है.

Grammarly

असाइनमेंट लिखते समय सबसे बड़ी समस्या होती है ग्रामर की गलतियां. Grammarly इस समस्या को दूर कर देता है. यह टूल न सिर्फ गलतियों को पकड़ता है बल्कि बेहतर वाक्य और शब्दों का सुझाव भी देता है. इससे निबंध और रिपोर्ट्स प्रोफेशनल क्वालिटी की बन जाती हैं.

QuillBot

अगर आपको किसी पैराग्राफ को दोबारा लिखना हो यानी पैराफ्रेज करना हो तो QuillBot सबसे बेहतरीन टूल है. यह टूल टेक्स्ट को नई तरह से प्रस्तुत करता है ताकि वह ओरिजिनल लगे और कॉपी का शक भी न रहे. स्टूडेंट्स रिसर्च पेपर और असाइनमेंट के लिए इसे खूब इस्तेमाल करते हैं.

Canva

असाइनमेंट में प्रेजेंटेशन का महत्व बहुत ज्यादा होता है. Canva एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप मिनटों में आकर्षक प्रेजेंटेशन, चार्ट और पोस्टर बना सकते हैं. यह टूल फ्री टेम्पलेट्स और डिजाइन ऑप्शंस के साथ आता है, जिससे असाइनमेंट प्रोफेशनल और क्रिएटिव दोनों लगते हैं.

Google Bard (Gemini)

Google Bard, जिसे अब Gemini कहा जाता है, स्टूडेंट्स के लिए रिसर्च और आइडिया जनरेशन का शानदार टूल है. यह किसी भी टॉपिक पर तुरंत जानकारी उपलब्ध कराता है. असाइनमेंट की शुरुआत कहां से करनी है, या प्रोजेक्ट के लिए नए आइडियाज चाहिए, तो यह टूल बेहद उपयोगी साबित होता है.

यह भी पढ़ें: 6 महीने का AI Course, सीखें 50 से ज्यादा Tools, मिलेगा IIT से सर्टिफिकेट

नोट: ये आर्टिकल छात्रों को आने वाले समय में AI Skilled बनाने के उद्देश्य से है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel