14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BA English vs BA Journalism में क्या अंतर है? JOB Placement और जानें किसका है बेहतर स्कोप?

BA English vs BA Journalism 2025: BA English और BA Journalism दोनों ही लोकप्रिय कोर्स हैं लेकिन इनके स्कोप और जॉब प्रोफाइल में अंतर है. BA English भाषा, साहित्य और रिसर्च पर फोकस करता है जबकि Journalism कोर्स मीडिया, रिपोर्टिंग और डिजिटल कंटेंट क्रिएशन पर. जानें 2025 में कौन-सा कोर्स आपको देगा बेहतर जॉब और प्लेसमेंट.

BA English vs BA Journalism 2025: 12वीं के बाद अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो दो पॉपुलर विकल्प BA English और BA Journalism हैं. दोनों ही कोर्स अपने-अपने क्षेत्र में करियर की खूभ संभावनाओं के लिए जाने जाते हैं. लेकिन स्टूडेंट्स के मन में ये सवाल जरूर आता है कि इन दोनों में से बेहतर कोर्स कौन सा है? चलिए जानते हैं दोनों कोर्स में क्या अंतर (BA English vs BA Journalism) है और किसका स्कोप ज्यादा है.

BA English क्या है?

BA English एक तीन साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है. इसमें इंग्लिश लिटरेचर, पोएट्र और क्रिटिकल थ्योरी जैसी चीजें पढ़ाई जाती हैं. यह कोर्स छात्रों को एनालिटिकल थिंकिंग, राइटिंग स्किल्स और लिटरेरी नॉलेज में आपको आगे ले जाता है.

मुख्य विषय

  • Shakespearean Literature
  • Indian Writing in English
  • Literary Criticism
  • Modern Poetry

जॉब स्कोप

  • टीचर/प्रोफेसर
  • रिसर्च स्कॉलर
  • कंटेंट राइटर
  • एडिटर
  • पब्लिशिंग इंडस्ट्री आदि.

यह भी पढ़ें- MBA है सपना? जानिए भारत के टॉप कॉलेज, फीस से लेकर प्लेसमेंट तक की पूरी जानकारी

BA English vs BA Journalism 2025: बीए Journalism क्या है?

BA Journalism भी तीन साल का कोर्स है. इसमें मीडिया, रिपोर्टिंग, मास कम्युनिकेशन, एडिटिंग और प्रोडक्शन से जुड़ी जानकारी दी जाती है. यह कोर्स उन छात्रों के लिए है जो न्यूज मीडिया, डिजिटल मीडिया या टेलीविजन में करियर बनाना चाहते हैं.

मुख्य विषय

  • Reporting & Editing
  • Media Laws & Ethics
  • Digital Journalism
  • Photojournalism.

जॉब स्कोप

  • न्यूज रिपोर्टर
  • कंटेंट प्रोड्यूसर
  • सोशल मीडिया मैनेजर
  • रेडियो जॉकी
  • पब्लिक रिलेशन ऑफिसर आदि.

BA English vs BA Journalism 2025: कौन सा कोर्स बेहतर है?

कोर्सBA EnglishBA Journalism
कोर्स फोकसलिटरेचर और थ्योरीमीडिया और रिपोर्टिंग
स्किल्सराइटिंग, थिंकिंगकम्युनिकेशन, टेक्निकल
हाईयर स्टडीMA, PhDMA Journalism, Media Studies
स्कोपएजुकेशन, रिसर्चमीडिया, PR, न्यूज़

BA English vs BA Journalism 2025: छात्र क्या करें?

अगर आपकी रुचि साहित्य और लेखन में है तो BA English आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. अगर आप मीडिया की दुनिया में सक्रिय रूप से काम करना चाहते हैं तो BA Journalism में करियर बनाना फायदेमंद होगा. दोनों कोर्स का स्कोप अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा है. कोर्स सेलेक्शन आपकी रुचि और करियर गोल्स पर निर्भर करता है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से shubham@prabhatkhabar.in और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

पीएम किसान योजना

किसानों के खाते में पीएम किसान योजना का पैसा न आए तो क्या करना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub