28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Arts Career: साइंस और कॉमर्स ही नहीं आर्ट्स स्ट्रीम से भी पा सकते हैं बेहतर कॅरियर ऑप्शंस

Arts Career : आर्ट्स में करियर बनाना चाहते हैं तो इन करियर के ऑप्शन को आप ट्राई कर सकते हैं. आर्ट्स के छात्र इन सारे करियर विकल्प को चुन सकते हैं.

Arts Career: आर्ट्स से स्नातक करने के बाद छात्रों के लिए बेहतर पैकेज और बेहतर जॉब्स अवेलेबल हैं. इसमें कौन-कौन से विषय पढ़े जा सकते हैं और कौन-कौन से कोर्सेज अवेलेबल हैं इसकी जानकारी आर्ट्स में रुचि रखने वाले छात्रों को होनी चाहिए. ऐसे ही कुछ कोर्सेज से आपको रूबरू कराते हैं. कुछ वर्ष ही पहले की बात है जब साइंस स्ट्रीम के लिए छात्रों में होड़ लगी रहती थी. यही हाल कॉमर्स स्ट्रीम का भी था. टेन प्लस टू करने के बाद छात्रों का पहला रुझान साइंस स्ट्रीम होता था. वहीं बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों में जाने के लिए छात्र कॉमर्स का सहारा लेते थे. पर कुछ वर्षों में यह स्थिति बदली है. अब आर्ट्स को भी प्राथमिकता के साथ छात्र चुनते हैं. स्नातक आर्ट्स से करने के लिए उत्सुक रहते हैं. इसकी वजह है इस क्षेत्र में करियर ऑप्शंस का बढ़ना. आर्ट्स के छात्र भी बेहतर कॅरियर अपना सकते हैं.

Arts Career: ये हैं करियर ऑप्शन

Arts Career: बैचलर ऑफ ऑर्ट्स

सबसे पहला नाम आता है बैचलर ऑफ ऑर्ट्स का. जो छात्र आज सब्जेक्ट के साथ टेन प्लस टू पास करते हैं उनके लिए यह कोर्स बेहतर होता है. इसमें इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी के अलावा इंटरनेशनल रिलेशंस और अन्य विषयों की विस्तारपूर्वक पढ़ाई कराई जाती है. साथ ही किसी खास विषय में ऑनर्स की डिग्री भी ले सकते हैं. करियर ऑप्शन की बात करें तो बैचलर आफ आर्ट्स करने के बाद विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पार्टिसिपेट करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. प्रशासनिक सेवाओं, बैंकिंग सहित तमाम नौकरियों के दरवाजे खुल जाते हैं.

Arts Career: बीए एलएलबी

बीए एलएलबी एक ऐसा कोर्स है जो आपको न्यायपालिका के सर्वोच्च पद पर पहुंचा सकता है. इस कोर्स को करने के बाद आप एडवोकेट तो बन ही सकते हैं. साथ ही ज्यूडिशियल सर्विसेज की मार्फत न्यायाधीश के सम्मानित पद को प्राप्त कर सकते हैं. हाल के वर्षों में इस कोर्स के प्रति छात्रों में रुझान काफी बढ़ा है. बीए एलएलबी या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स करने के बाद आप चाहें तो सरकारी क्षेत्र में जा सकते हैं या प्राइवेट एडवोकेट भी बन सकते हैं. विभिन्न कंपनियों में लीगल एडवाइजर के पोस्ट अच्छे पैकेज पर मिल सकते हैं.

Arts Career: बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

बिजनेस और मैनेजमेंट की क्षेत्र में जिनकी रुचि होती है उनके लिए बीबीए का कोर्स बेहद खास होता है. बीबीए के बाद मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं जिसके बाद आपको अच्छे पैकेज वाली नौकरियां ऑफर हो सकती हैं मल्टीनेशनल कंपनी में बीबीए और एमबीए के कोर्स कर चुके छात्रों की आज के दौर में काफी डिमांड है. इसमें सैलरी भी काफी अच्छी होती है. विदेश में भी कार्य करने का मौका मिल सकता है.

Arts Career: बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग

अपने देश में फैशन की इंडस्ट्री भी काफी बड़ी है. फैशन डिजाइनिंग के कोर्स बैचलर स्तर पर उपलब्ध हैं. निफ्ट और अन्य बड़े संस्थान बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कराते हैं. इस कोर्स के करने के बाद अच्छे सैलरी पैकेज के साथ आप अपना मनपसंद कॅरियर शुरू कर सकते हैं. इसकी विभिन्न कंपनियों में अच्छी मांग है. खास तौर पर फैशन डिजाइनिंग का यह कोर्स आपको कॅरियर के लिहाज से काफी ऊंचाइयों तक ले जा सकता है और आप नाम कमा सकते हैं.

Arts Career: बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन

जर्नलिज्म के प्रति युवाओं का रुझान काफी देखा जा रहा है. खास तौर पर जो लोग समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं और अपनी खास पहचान बनाना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स काफी अहम है. साथ ही बड़े मीडिया संस्थान अच्छे पैकेज पर बीजेएमसी के छात्रों को हायर करते हैं. इस कोर्स को देश के कुछ बड़े संस्थानों से करने के बाद अच्छे सैलरी पैकेज मिलना तय होता है.

Arts Career: बैचलर इन फाइन आर्ट्स और बैचलर इन होटल मैनेजमेंट

बैचलर इन फाइन आर्ट्स और बैचलर इन होटल मैनेजमेंट के कोर्स कर लेने के बाद भी आप अपने मनमाफिक कॅरियर को अपना सकते हैं. जिन छात्रों की रुचि इन क्षेत्रों में है वह इन कोर्सेज को विभिन्न यूनिवर्सिटीज अथवा संस्थानों से कर सकते हैं. इन कोर्सेज को करने के बाद आप बेरोजगार नहीं रह सकते. इन कोर्सेज के छात्रों को भी अच्छी खासी सैलरी और पैकेज मिलते हैं.

Also Read: JEE MAINS 2024: जेईई मेंस के लिए ऐसे करें तैयारी,मैथ्स में बेस्ट देने के लिए विशेषज्ञ से जानें मुख्य बातें

Also Read: NEET UG 2024: 5 मई को नीट यूटी की परीक्षा, इस साल बढ़ी 6000 सीटें; बिहार से आए 1 लाख 40 हजार आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें