26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AI Course 2025: घर बैठे फ्री में करें AI के 5 शॉर्ट-टर्म कोर्स, Google ऐसे दे रहा मौका

अगर आप 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सीखने का सोच रहे हैं तो Google आपके लिए लेकर आया है 5 फ्री शॉर्ट-टर्म कोर्स. सिर्फ 30 से 45 मिनट में पूरा होने वाले इन कोर्स से आप जनरेटिव AI, LLM, Image Generation जैसी टेक्नोलॉजी को समझ सकते हैं. यह शानदार मौका आपके करियर को नई ऊंचाई दे सकता है. इसलिए यहां AI Course 2025 के बारे में जानें.

AI Course 2025: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. हेल्थ, एजुकेशन, बिजनेस और फाइनेंस जैसे सेक्टरों में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है. खासकर नौकरी के मौकों में भी AI एक्सपर्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. अगर आप भी कम समय में AI सीखना चाहते हैं तो Google आपके लिए कुछ खास लेकर आया है. यहां आप AI Course 2025 के बारे में विस्तार से जानें जिनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है.

Introduction to Generative AI (जेनरेटिव एआई क्या है?)

AI Course 2025 में जेनरेटिव एआई बेस्ट ऑप्शन माना जा रहा है. यह कोर्स 45 मिनट का है और उन लोगों के लिए बेहतर है जो जेनरेटिव AI के बारे में शुरुआत कर रहे हैं. इसमें बताया गया है कि यह कैसे काम करता है, इसके एप्लिकेशन क्या हैं और यह LLM से कैसे अलग है. कोर्स पूरा करने पर Google की ओर से डिजिटल बैज भी मिलता है.

Introduction to Large Language Models (LLM)

यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो जानना चाहते हैं कि ChatGPT जैसे टूल्स कैसे काम करते हैं. इसमें Prompt Tuning और मॉडल ट्रेनिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. इसकी अवधि भी लगभग 45 मिनट की है.

Introduction to Image Generation (AI Course 2025)

AI इमेज जनरेशन कैसे करता है? यह कोर्स इसी सवाल का जवाब देता है. सिर्फ 45 मिनट के इस कोर्स में Diffusion Model और इमेज से जुड़ी तकनीकों की समझ दी जाती है. कोर्स खत्म करने पर बैज मिलता है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: राजस्थान प्री डीएलएड सीट अलॉटमेंट लिस्ट यहां देखें, आगे का प्रोसेस ऐसा

Encoder-Decoder Architecture

यह मशीन लर्निंग से जुड़ा एक बेसिक आर्किटेक्चर है, जो ट्रांसलेशन, सवाल-जवाब और टेक्स्ट समरी जैसे टास्क में काम आता है. इस कोर्स की अवधि सिर्फ 30 मिनट है और यह कोर्स करियर बिल्डिंग में मददगार है.

Transformer Models and BERT

45 मिनट के इस कोर्स में आपको Self-Attention, BERT मॉडल और Transformer आर्किटेक्चर के बारे में बताया जाता है. इस कोर्स को पूरा करने के बाद एक बैज मिलता है, जिसे आप अपने लिंक्डइन या रिज्यूमे में लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- UPSC CDS II 2025: यूपीएससी सीडीएस का एग्जाम शेड्यूल जारी, सितंबर में इस दिन परीक्षा

कहां से करें ये कोर्स? (AI Course 2025)

ये सभी कोर्स (AI Course 2025) Google Cloud Skill Boost प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. इसके लिए आपको बस एक Gmail ID से रजिस्ट्रेशन करना होता है. कोई फीस नहीं लगती और आप मोबाइल या लैपटॉप से कहीं से भी इन कोर्स को कर सकते हैं.

नोट- AI Course 2025 की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स कोर्स संबंधित पूरी जानकारी के लिए Google Cloud Skill Boost Platform पर जाएं.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel