12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12वीं के बाद क्या करें, BBA या BCA? जानिए कौन-सा कोर्स आपके लिए बेहतर है

After 12th BBA or BCA: 12वीं के बाद BBA और BCA दोनों कोर्स ही करियर के लिए अच्छे विकल्प हैं, लेकिन सही चयन, रुचि, स्किल और स्टूडेंट्स के फ्यूचर पर निभर करती है. अगर आपको बिजनेस, मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट सेक्टर में जाना है तो बीबीए कोर्स आपके लिए बेहतर रहेगा. अगर आपकी रुचि कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी और कोडिंग में है और आप IT सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो BCA एक सही ऑप्शन है.

BBA or BCA: 12वीं के बाद स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आगे कौन-सा कोर्स चुना जाए. आज के समय में BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस) और BCA (बैचलर ऑफ एप्लिकेशन) दो ऐसे पॉपुलर ऑप्शन है, जिनमें करियर के अच्छे विकल्प मौजूद होते हैं. लेकिन सही डीसीजन लेना आसान नहीं होता है क्योंकि दोनों कोर्स अलग-अलग फील्ड और स्किल्स पर बेस्ड होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स (after 12th BBA or BCA) करना स्टूडेंट्स के करियर के लिए अच्छा साबित हो सकता है.

What is BBA: बीबीए कोर्स क्या है ?

बीबीए एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जो बिजनेस और मैनेजमेंट से रिलेटेड पढ़ाई पर फोकस करते हैं. यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा माना जाता है, जो आगे चलकर कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करना चाहते हैं या अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना देखते हैं. BBA में स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट की पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है.

BBA कोर्स में मार्केटिंग मैनेजमेंट, प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट, फाइनेंशियल अकाउंटिंग, बिजनेस इकोनॉमिक्स और Human Resource Management जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं. बीबीए कोर्स करने के बाद MBA, HR Executive, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, बिजनेस एनालिस्ट और सेल्स मैनेजर जैसे कई करियर के अवसर होते हैं. BBA कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए सही है, जिनकी कम्युनिकेशन और लीडरशिप स्किल्स दोनों अच्छी होती है.

BCA कोर्स क्या है ?

बीसीए एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जिसमें कंप्यूटर और IT (Information Technology) सेक्टर से रिलेटेड पढ़ाई कराई जाती है. यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए होता है, जिन्हें कोडिंग, कंप्यूटर और नई टेक्नोलॉजी में रुचि होती है. BCA के माध्यम से स्टूडेंट्स को सॉफ्टवेयर और आईटी इंडस्ट्री के लिए तैयार किया जाता है.

बीसीए कोर्स में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C, C++, Java, Python), डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, वेब डेवलपमेंट, ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और कंप्यूटर नेटवर्क जैसे सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है. BCA कोर्स के बाद स्टूडेंट्स के पास MCA (Master of Computer Application), सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा एनालिस्ट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर जैसे कई करियर के ऑप्शन होते हैं.

BBA or BCA कौन सा कोर्स बेस्ट?

बीबीए या बीसीए में अगर किसी एक को चुनने की बात आती है तो ज्यादातर छात्र बीसीए कोर्स को ही चुनते हैं. वजह है कंप्यूटर एप्लीकेशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना. बीसीए डिग्री रखने वालों की डिमांड आईटी सेक्टर में जॉब के लिए होती है. वहीं, बीबीए के बाद ज्यादातर छात्र एमबीए करना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें : Best BTech Branch: बीटेक का ब्रांच चुनने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel