British Council STEM Scholarships 2023-24: ब्रिटिश काउंसिल ने वर्ष 2023-24 के लिए महिलाओं के लिए ब्रिटिश काउंसिल स्कॉलरशिप STEM स्कॉलरशिप की घोषणा की है. काउंसिल की ओर से भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों की महिला STEM scholars के लिए आरक्षित 26 सकॉलरशिप और फैलोशिप ऑफर की गई है.
ब्रिटिश काउंसिल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में क्या कहा गया पढ़ें...
ब्रिटिश काउंसिल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत के चयनित स्कॉलर ब्रिटेन के किसी विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री या अर्ली एकेडमिक फेलोशिप हासिल करने में सक्षम होंगे. छात्रवृत्ति में ट्यूशन फीस, स्टाइपेंड, ट्रेवल कॉस्ट, वीजा, हेल्थ कवरेज फीस, माताओं के लिए विशेष सहायता और अंग्रेजी भाषा का सपोर्ट शामिल होगा. छात्रवृत्ति पूर्व छात्र नेटवर्क में एक्टिव इंगेजमेंट के माध्यम से यूके के साथ जुड़ने और STEM में महिलाओं की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए विद्वानों को एक दीर्घकालिक मंच प्रदान करेगी.
छात्रों को स्कॉलरशिप मेरिट के आधार पर दी जाएगी
छात्रों को छात्रवृत्ति मेरिट के आधार पर दी जाएगी, जिसमें कोई देश विशेष सीमा नहीं होगी. यह यूके के प्रसिद्ध STEM क्षेत्रों में विशेषज्ञता के संपर्क के माध्यम से महिला स्कॉलर्स को अपने देश में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने में भी सक्षम करेगा.
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में, 21 भारतीय महिलाओं ने स्कॉलरशिप प्राप्त की थी
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, भारतीय महिला STEM स्कॉलर्स कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मेडिसिन, पब्लिक हेल्थ, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी और एनर्जी मैनेजमेंट और बहुत कुछ... जैसे पाठ्यक्रमों में यूके के 21 विश्वविद्यालयों में मास्टर कोर्स और अर्ली एकेडमिक फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं. बात दें कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में, 21 भारतीय महिलाओं ने छात्रवृत्ति प्राप्त की थी और वर्तमान में यूके में अध्ययन कर रही हैं.