36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इस बार ICAR-AIEEA UG exam नहीं, CUET Score से मिलेगा एग्रीकल्चर में एडमिशन

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए संबद्ध संस्थानों में 20% अखिल भारतीय कोटा सीटों पर प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या CUET UG का उपयोग करेगी. इस बार अलग से ICAR-AIEEA UG exam एग्जाम नहीं लिये जायेंगे.

ICAR-AIEEA UG Exam Updates: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से हाल ही में एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (एआईईईए) यूजी को बंद कर दिया गया है, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए संबद्ध संस्थानों में 20% अखिल भारतीय कोटा सीटों पर प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या CUET UG मार्क्स का उपयोग किया जायेगा. बता दें कि NTA ICAR AIEEA और CUET दोनों प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है.

एनटीए की ओर से नोटिफिकेशन में कही गई ये बात

एनटीए की ओर से नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आईसीएआर द्वारा अब यह निर्णय लिया गया है कि अब तक आईसीएआर-एआईईईए के माध्यम से किए जा रहे यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)-यूजी के माध्यम से किया जाएगा. इसलिए, शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए 20% आईसीएआर अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए कृषि और संबद्ध विषयों में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई आईसीएआर-एआईईईए (यूजी) परीक्षा का आयोजन नहीं होगा.

सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी

सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक उम्मीदवार cuet.samarth.ac.in पर 12 मार्च तक फॉर्म जमा कर सकते हैं.

Also Read: UPPSC PCS 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से uppsc.up.nic.in पर शुरू हो रहा है, महत्वपूर्ण डिटेल्स पढ़ें
कैंडिडेट्स डिटेल में पढ़ें सूचना बुलेटिन

एनटीए ने यह भी कहा कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आईसीएआर की वेबसाइट www.icar.org.in पर जाएं और प्रॉस्पेक्टस/सूचना बुलेटिन को डिटेल में पढ़ें, जैसे कि उम्र के संबंध में पात्रता, योग्यता परीक्षा में उत्तीर्ण/उपस्थित होना, योग्यता, परीक्षा में न्यूनतम अंक, छूट आदि के अलावा सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन, यूजी कोर्स में एडमिशन के संबंध में सीयूईटी (यूजी), आरक्षण, प्रवेश प्रक्रिया आदि के बारे में उन्हें सीयूईटी (यूजी) – 2023 के लिए आवेदन करने से पहले स्पष्ट होने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें