GATE Admit Card 2026: आईआईटी गुवाहाटी की तरफ से गेट 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया है. इसमें आवेदन करने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड (GATE Admit Card 2026) ऑफिशियल वेबसाइट- gate2026.iitg.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक होगा.
आईआईटी गुवाहाटी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 28 सितंबर 2025 तक का समय मिला था. इसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते है.
GATE Admit Card 2026 डाउनलोड करने के स्टेप्स
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए GATE Admit Card 2026 लिंक पर क्लिक करें.
- अब GOAPS पोर्टल ओपन होगा, जहां आपको अपना Enrollment ID और Password दर्ज करना होगा.
- लॉगिन करते ही स्क्रीन पर आपका GATE 2026 Admit Card दिखाई देगा.
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
GATE Admit Card 2026 Download Here
एडमिट कार्ड GATE परीक्षा का सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट होता है. इसके बिना किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा केंद्र का पूरा पता दिया होता है. इसलिए डाउनलोड करने के बाद सभी डिटेल्स को ध्यान से चेक करना जरूरी है.
GATE Result 2026 Date: कब आएगा रिजल्ट?
GATE 2026 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है. आईआईटी गुवाहाटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार GATE Result 2026 को 19 मार्च 2026 को जारी किया जाएगा. रिजल्ट GOAPS पोर्टल के जरिए जारी होगा, जहां उम्मीदवारों को Enrollment ID और Password की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: एक फैसला जिसने बदल दी जिंदगी, AIIMS की पढ़ाई छोड़ IAS बनीं हरियाणा की बेटी

