25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब आवेदन करना हुआ और आसान

BPSC ने नई वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in लॉन्च की है. अब उम्मीदवार सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए इसी पोर्टल से आवेदन कर सकेंगे. वेबसाइट यूजर फ्रेंडली है और आवेदन प्रक्रिया को पहले से अधिक सरल बनाया गया है.

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी नई आधिकारिक वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in को लॉन्च कर दिया है. अब उम्मीदवार इस नए पोर्टल के जरिए सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे. आयोग ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है. BPSC ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब से आयोग से जुड़ी सभी जानकारियां, जैसे भर्ती विज्ञापन, नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथियां और अन्य अपडेट्स आयोग की नई वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी. हालांकि, पुरानी वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in भी पहले की तरह सक्रिय रहेगी और उस पर भी अभ्यर्थी जरूरी जानकारियां देख सकते हैं.

आधिकारिक जानकारी के लिए सही स्रोत

BPSC ने उम्मीदवारों को आगाह किया है कि केवल आयोग की अधिकृत वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर ही भरोसा करें. फर्जी वेबसाइट्स और अफवाहों से बचना जरूरी है, ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार न हों.

आसान और आकर्षक डिजाइन

नई वेबसाइट को बेहतर यूजर इंटरफेस और आसान नेविगेशन के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है ताकि उम्मीदवार कम समय में बिना किसी परेशानी के फॉर्म भर सकें. वेबसाइट पर होमपेज से ही मुख्य सेक्शन्स जैसे—नोटिफिकेशन, ऑनलाइन एप्लिकेशन, एडमिट कार्ड, रिजल्ट इत्यादि तक पहुंचना अब बेहद आसान हो गया है.

UPSC के बाद अब BPSC भी डिजिटल अपडेट में आगे

गौरतलब है कि कुछ समय पहले UPSC ने भी अपनी नई वेबसाइट लॉन्च की थी. अब बीपीएससी भी इसी राह पर चलते हुए तकनीकी रूप से और अधिक पारदर्शी एवं अभ्यर्थी-फ्रेंडली बन गया है.

Also Read: General Knowledge: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कब तक चला सकते हैं पेट्रोल-डीजल कारें? जानिए नियम

Also Read: बरसने से पहले गरजते क्यों हैं बादल? आसमान से भयानक आवाज का सच जो आप नहीं जानते!

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel