BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी नई आधिकारिक वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in को लॉन्च कर दिया है. अब उम्मीदवार इस नए पोर्टल के जरिए सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे. आयोग ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है. BPSC ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब से आयोग से जुड़ी सभी जानकारियां, जैसे भर्ती विज्ञापन, नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथियां और अन्य अपडेट्स आयोग की नई वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी. हालांकि, पुरानी वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in भी पहले की तरह सक्रिय रहेगी और उस पर भी अभ्यर्थी जरूरी जानकारियां देख सकते हैं.
आधिकारिक जानकारी के लिए सही स्रोत
BPSC ने उम्मीदवारों को आगाह किया है कि केवल आयोग की अधिकृत वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर ही भरोसा करें. फर्जी वेबसाइट्स और अफवाहों से बचना जरूरी है, ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार न हों.
आसान और आकर्षक डिजाइन
नई वेबसाइट को बेहतर यूजर इंटरफेस और आसान नेविगेशन के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है ताकि उम्मीदवार कम समय में बिना किसी परेशानी के फॉर्म भर सकें. वेबसाइट पर होमपेज से ही मुख्य सेक्शन्स जैसे—नोटिफिकेशन, ऑनलाइन एप्लिकेशन, एडमिट कार्ड, रिजल्ट इत्यादि तक पहुंचना अब बेहद आसान हो गया है.
UPSC के बाद अब BPSC भी डिजिटल अपडेट में आगे
गौरतलब है कि कुछ समय पहले UPSC ने भी अपनी नई वेबसाइट लॉन्च की थी. अब बीपीएससी भी इसी राह पर चलते हुए तकनीकी रूप से और अधिक पारदर्शी एवं अभ्यर्थी-फ्रेंडली बन गया है.
Also Read: General Knowledge: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कब तक चला सकते हैं पेट्रोल-डीजल कारें? जानिए नियम
Also Read: बरसने से पहले गरजते क्यों हैं बादल? आसमान से भयानक आवाज का सच जो आप नहीं जानते!