36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह 2 फरवरी को, करीब 500 छात्रों को मिलेगी डिग्री

झारखंड के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अब तक 6 दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. इनमें वर्ष 2017-18 तक पास आउट छात्रों को डिग्री दी जा चुकी है. विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन जनवरी 2019 में किया गया था.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. 2 फरवरी को यह आयोजन विश्वविद्यालय के झंडा मैदान में आयोजित होगा. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना 1981 में हुई थी. इस सातवें दीक्षांत समारोह में बीएयू द्वारा पहली बार 10 कॉलेज के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इस समारोह में सत्र 2018-19 से सत्र 2021-22 के अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं पीएचडी कोर्स में पास आउट छात्रों को डिग्री मिलेगी. सभी कॉलेज के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में पास आउट छात्रों को ओजीपी प्राप्तांक के आधार पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल दिया जायेगा. यूनिवर्सिटी टॉपर को चांसलर मेडल मिलेगा.

20 छात्रों को मिला था यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल

झारखंड के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अब तक 6 दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. इनमें वर्ष 2017-18 तक पास आउट छात्रों को डिग्री दी जा चुकी है. विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन जनवरी 2019 में किया गया था. छठे दीक्षांत समारोह में कुल 501 छात्रों ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन एवं डॉक्टरल डिग्री प्राप्त की थी और कुल 20 छात्रों को ओजीपी प्राप्तांक के आधार पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था.

Also Read: Millets For Health: हेल्दी रहने के लिए मिलेट्स हैं कितने फायदेमंद, बता रहे हैं BAU के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार

10 कॉलेज के छात्रों को मिलेगी डिग्री

2019 में आयोजित दीक्षांत समारोह में रांची स्थित कृषि, वानिकी, वेटनरी, बायोटेक्नोलॉजी एवं एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को ही डीग्री दी गयी थी. सातवें दीक्षांत समारोह में बीएयू द्वारा पहली बार 10 कॉलेज के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इस समारोह में सत्र 2018-19 से सत्र 2021-22 के अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं पीएचडी कोर्स में पास आउट छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी.

Also Read: EXCLUSIVE: झारखंड में सखी मंडल की दीदियां कर रहीं काले गेहूं की खेती, गंभीर बीमारियों में है ये रामबाण ?

इन्हें मिलेगी डिग्री

सातवें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के 7 नये कॉलेज में फूलो झानो कॉलेज ऑफ़ डेयरी टेक्नोलॉजी हंसडीहा दुमका, कॉलेज ऑफ़ फिशरीज साइंस गुमला, कॉलेज ऑफ़ हॉर्टिकल्चर खूंटपानी चाईबासा, कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग कांके, सिद्धू कान्हु कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर गोड्डा, रविन्द्र नाथ टैगोर कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर देवघर तथा कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर गढ़वा से पास आउट छात्रों को ग्रेजुएशन की डिग्री मिलेगी.

Also Read: Jharkhand Village Story: एक ऐसा गांव, जहां नहीं रहता कोई आदमी, मौत के डर से 199 एकड़ में एक झोपड़ी तक नहीं

विश्वविद्यालय के टॉपर को चांसलर मेडल

रांची स्थित एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री एवं वेटनरी कॉलेज से पास आउट छात्रों को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन एवं डॉक्टरल डिग्री मिलेगी. सभी कॉलेज के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में पास आउट छात्रों को ओजीपी प्राप्तांक के आधार पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. पोस्ट ग्रेजुएशन एवं डॉक्टरल डिग्री मामले में संकाय स्तर पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल मिलेगा. पूरे विश्वविद्यालय के टॉपर को चांसलर मेडल दिया जायेगा. दीक्षांत समारोह में सत्र 2018-19, सत्र 2019-20, सत्र 2020-21 एवं सत्र 202-22 के पास आउट छात्र शामिल हो सकेंगे. हरेक सत्र के सफल छात्रों को अलग-अलग डिग्री, गोल्ड मेडल एवं चांसलर मेडल मिलेगा. सातवें दीक्षांत समारोह में करीब 500 छात्रों को डिग्री दी जाएगी.

Also Read: Republic Day 2023: पुरानी पेंशन योजना ‍‍‍‍‍व गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर क्या बोले CM हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें