Bihar State Co-Operative Bank recruitment : बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक ने कांट्रेक्ट के आधार पर सीईओ-कम मैनेजर एवं अकाउंटेंट के कुल 154 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
कुल 154 पदों में सीईओ-कम मैनेजर के 77 और अकाउंटेंट के 77 पदों पर भर्ती की जायेगी. इन पदों को सारण, पटना, कैमूर (भभुआ), गया, नवादा, नालंदा, पश्चिम चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, सहरसा, भागलपुर, बांका, कटिहार, जमुई, लखीसराय एवं मुंगेर में भरा जायेगा.
आवश्यक योग्यता
किसी भी संकाय में स्नातक करनेवाले युवा सीईओ-कम मैनेजर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. एग्रीकल्चर/ एग्रीकल्चर मार्केटिंग/ एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट, को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट/ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एवं फाइनेंशियल मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा करनेवाले युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी.
अकाउंटेंट पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से मैथ्स, कॉमर्स या अकाउंटेंसी विषय के साथ 12वीं पास करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
इसे भी पढ़ें : Internship : यूआई/यूएक्स डिजाइन एवं डिजिटल मार्केटिंग समेत अन्य इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए करें आवेदन
आयु सीमा
दोनों की पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी.
जानें कितना मिलेगा वेतन
सीईओ-कम मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपये प्रतिमाह एवं अकाउंटेंट पद पर चयनित उम्मीदवार को 10,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई, 2025 है.
आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों को सीईओ-कम मैनेजर पद के लिए 500 रुपये एवं अकाउंटेंट पद के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://biharscb.co.in/wp-content/uploads/2025/05/Detailed-Notice_FPO.pdf