Bank Holiday 2025 in August in Hindi: अगस्त का महीना हमेशा त्योहारों और खास मौकों से भरा रहता है, और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और कई क्षेत्रीय त्योहारों की वजह से इस महीने बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे. अगर आपका कोई जरूरी बैंकिंग काम है, तो समय रहते निपटा लें, ताकि छुट्टियों के कारण परेशानी न हो. इस आर्टिकल में हम आपको अगस्त 2025 के हॉलिडे की पूरी लिस्ट और उनकी वजह बता रहे हैं.
कैसे मिल रही लंबी छुट्टी? (Holiday in August 2025)
- 13 अगस्त (बुधवार) – Patriot Day के अवसर पर इंफाल (मणिपुर) में बैंक बंद.
- 15 अगस्त (शुक्रवार) – पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस पर बैंक बंद. कुछ राज्यों में इसी दिन पारसी न्यू ईयर और जन्माष्टमी भी मनाई जाएगी.
- 16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती के अवसर पर अहमदाबाद, भोपाल, रांची, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, लखनऊ, रायपुर सहित कई शहरों में बैंक बंद.
- 17 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में बैंक बंद.
इसे भी पढ़ें- Tricolour Flag Meaning in Hindi 2025: आधा भारत नहीं जानता तिरंगे के ‘रंगों का मतलब’ जानेगा तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
Holiday 2025 in Hindi: कुल कितनी छुट्टियां रहेंगी?
अगस्त 2025 में कुल 15 बैंक हॉलिडे रहेंगे, जिनमें राष्ट्रीय, धार्मिक और क्षेत्रीय त्योहार शामिल हैं. हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और UPI सेवाएं चालू रहेंगी, जिससे जरूरी लेन-देन आसानी से किया जा सकेगा.
Holiday 2025 in Hindi: क्या करें?
इन छुट्टियों की जानकारी रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. इनमें बदलाव हो सकता है. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपको इन छुट्टियों की जानकारी हाॅलिडे कैलेंडर पर जाकर करनी है. इसके अलावा आप अगर बैंक के काम को कराना चाहते हैं तो आपको इन छुट्टियों से पहले या फिर पूरी जानकारी कर उसी अनुसार तैयारी करनी होगी.
यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Anchoring Script in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन ऐसे करें, स्टेज पर होगी चमक

