13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Avadh Ojha Net Worth: हर महीने कितना कमाते हैं छात्रों को ‘राजा बनने का मंत्र’ देने वाले गुरु जी? UPSC की दे चुके हैं परीक्षा

Avadh Ojha Net Worth: UPSC के चर्चित शिक्षक अवध ओझा हर महीने करीब ₹5 से ₹10 लाख की कमाई करते हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹11 करोड़ आंकी गई है. उन्होंने खुद UPSC की परीक्षा दी थी और अब अपने खास अंदाज में छात्रों को ‘राजा बनने का मंत्र’ देकर सफलता की राह दिखा रहे हैं.

Avadh Ojha Net Worth in Hindi: भारत में यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कराने वाले मशहूर शिक्षकों में अवध ओझा की भी नाम शामिल है. वह अपने खास अंदाज में पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं और छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए अलग ही अंदाज में प्रेरित भी करते हैं. अवध ओझा उत्तर प्रदेश से हैं और उन्होंने शिक्षक बनने से पहले उन्होंने भी यूपीएससी की तैयारी की थी और परीक्षा दी थी. हालांकि वह UPSC एग्जाम पास नहीं कर पाए लेकिन इस अनुभव ने उन्हें पढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ाया. आइए यहां जानते हैं अवध ओझा हर महीने कितना कमाते हैं (Avadh Ojha Net Worth in Hindi) और उनके बारे में विस्तार से.

अवध ओझा की कमाई कितनी है? (Avadh Ojha Net Worth in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाने-माने शिक्षक अवध ओझा की कुल संपत्ति करीब 10 से 11 करोड़ के आसपास है. अवध ओझा सर की महीने की आय 5 लाख से 10 लाख के बीच बताई जाती है. उनकी आय के कई स्रोत हैं. अवध ओझा सर के UPSC GS Foundation कोर्स की फीस ऑनलाइन मोड में 80,000 और ऑफलाइन मोड में 1.2 लाख है.

यह भी पढ़ें- Vikas Divyakirti Net Worth: दृष्टि IAS वाले विकास दिव्यकीर्ति हर महीने कितना कमाते हैं, जानें UPSC की फीस

अवध ओझा की शिक्षा (Avadh Ojha Education in Hindi)

यूपीएससी कोच अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुआ था. उनके पिता पोस्ट ऑफिस में काम करते थे और मां वकील. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई फातिमा स्कूल से की थी. हालांकि वे खुद UPSC पास नहीं कर पाए, लेकिन इस अनुभव ने उन्हें पढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ाया. परीक्षा में असफल होने के बाद उन्होंने नौकरी करने के बजाय कोचिंग में इतिहास पढ़ाने की शुरुआत की और आज वे लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें- IAF Group Captain Shubhanshu Education: लखनऊ का बेटा जाएगा अंतरिक्ष…IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला कितना पढ़े-लिखे हैं?

यह भी पढ़ें- Ramdhari Singh Dinkar Books in Hindi: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की किताबें कौन सी हैं? देखें लिस्ट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel