AIIMS Gorakhpur Students National Scholarship: एम्स गोरखपुर के चार MBBS छात्रों को इस वर्ष नेशनल स्कॉलर मिला है. चार छात्रों का चयन डीएचआर (स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग) की मानव संसाधन विकास योजना के तहत प्रतिष्ठित शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप (एसटीएस) में हुआ है. ये छात्र बायोकेमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के हैं. कॉलेज प्रशासन ने इस पर खुशी जताई है.
AIIMS Gorakhpur Students National Scholarship: 4 छात्र जिन्हें मिली नेशनल स्कॉलरशिप
- दिशा शर्मा -द्वितीय वर्ष- फार्माकोलॉजी विभाग
- सक्षम रावत – द्वितीय वर्ष- फार्माकोलॉजी विभाग
- श्रुतिप्रज्ञा महापात्र -द्वितीय वर्ष- कम्युनिटी मेडिसिन
- अभिनव त्रिपाठी- प्रथम वर्ष -बायोकेमिस्ट्री विभाग
दिशा शर्मा करेंगी सेल्फ मेडिकेशन पर रिसर्च
एम्स गोरखपुर (AIIMS Gorakhpur) के मुताबिक, द्वितीय वर्ष की छात्रा दिशा शर्मा ने फार्माकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. तेजस पटेल के नेतृत्व में भारत में स्व-चिकित्सा (सेल्फ मेडिकेशन) की व्यापकता और धारणा का सिस्टमैटिक रिव्यू और मेटा-विश्लेषण करेंगाी. इसके जरिए यह बताया जाएगा कि बिना डॉक्टर की सलाह के अपनी बीमारी का इलाज करनेके लिए दवाओं का उपयोग किस तरह करना है.
वहीं द्वितीय बैच के सक्षम फार्माकोलॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. मौसुमी पाणिग्राही के मार्गदर्शन में एसीएल रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी के जरिए मरीजों में नींद की गुणवत्ता और दर्द से राहत दिलाने को लेकर अध्ययन करेंगे.
गर्भवती महिलाओं में एनीमिया को लेकर रिसर्च
वहीं द्वितीय बैच की छात्रा श्रुतिप्रज्ञा महापात्र कम्युनिटी मेडिसिन के सह प्रो. रामशंकर रथ के मार्गदर्शन में मातृ-शिशु जोड़ी में एनीमिया की व्यापकता एवं उसका पोषण और संक्रमण से बचाव को लेकर शोध करेंगी. गर्भवती महिलाओं को एनीमिया होने का खतरा अधिक होता है.
वहीं इस स्कॉलरशिप के लिए प्रथम वर्ष के छात्र अभिनव त्रिपाठी ने बायोकेमिस्ट्री विभाग की सह प्रोफेसर डॉ. अमर प्रीत कौर के मार्गदर्शन में सोरायसिस में सर्केडियन रिदम जीन (BML 1 और PIR 1) पर अध्ययन करेंगे.
यह भी पढ़ें- सजावट का है शौक तो 12वीं के बाद करें ये High Salary वाला कोर्स

