22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Free AI Course: सिर्फ 3 दिन में सीखें AI का बेसिक, पटना के सरकारी कॉलेज में Workshop

AI And Data Science Workshop: पटना में AI और डाटा साइंस को लेकर वर्कशॉप होने वाला है. ये वर्कशॉप 3 दिनों का है, जो 9 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक चलेगा. ये वर्कशॉप पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से ये वर्कशॉप कराया जा रहा है. यहां देखें डिटेल.

AI And Data Science Workshop: पटना में AI और डाटा साइंस को लेकर वर्कशॉप होने वाला है. एआईसीटीई-VAANI की ओर से राष्ट्रीय सम्मेलन के तहत इस वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. ये वर्कशॉप 3 दिनों का है, जो 9 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक चलेगा. पटना वीमेंस कॉलेज (Patna Womens College) के इस वर्कशॉप के बारे में जानें खास बात.

AI And Data Science Workshop: क्या है विषय? 

इस वर्कशॉप का विषय है AI और Data Science- विकसित भारत के लिए उत्प्रेरक. इस वर्कशॉप का आयोजन 9 अक्टूबस से 11 अक्टूबर तक होगा, जिसमें विकसित भारत में एआई और डाटा साइंस की भूमिका पर चर्चा की जाएगी. 

AI And Data Science Workshop: कार्यक्रम की खास बात 

यह सम्मेलन इस बात पर केंद्रित रहेगा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस किस प्रकार भारत के विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने में सहायक बन सकते हैं. खास तौर पर इसमें नवाचार (Innovation), समावेशिता (Inclusivity) और स्वदेशी ज्ञान निर्माण (Indigenous Knowledge Creation) जैसे पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.

आवेदन शुल्क 

खास बात यह है कि इस कार्यक्रम के लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं रखा गया है. प्रतिभागी पूरी तरह निःशुल्क इस आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं. सम्मेलन द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) रूप में होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे शामिल होकर लाभ उठा सकें. 

AI And Data Science Workshop: कौन कौन हो सकते हैं शामिल? 

  • विश्वविद्यालय और कॉलेजों के शिक्षक
  • शोधार्थी
  • पोस्ट ग्रेजुएशन छात्र 
  • उद्योग जगत के पेशेवर
  • स्टार्टअप इनोवेटर और नीति-निर्माता 

AI And Data Science Workshop: एक्सपर्ट होंगे शामिल 

पटना वीमेंस कॉलेज ने इस आयोजन को “विकसित भारत” के विजन से जोड़ते हुए कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस भविष्य की प्रगति के लिए अहम उपकरण साबित होंगे. इस सम्मेलन के माध्यम से प्रतिभागियों को न सिर्फ नवीनतम तकनीकी जानकारी मिलेगी, बल्कि उन्हें शोध और नवाचार के अवसर भी प्राप्त होंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्पीकर में डॉ कुणाल अभिषेक, डॉ. सामांथ सौरव, डॉ. ज्योति प्रकाश से एक्सपर्ट और जानकार शामिलि होंगे. 

PWC Patna NAAC Grade: कॉलेज की ग्रेडिंग और रैंकिंग 

पटना वीमेंस कॉलेज (स्वायत्त) को NAAC से A++ मान्यता प्राप्त है. यह बिहार के श्रेष्ठ महिला कॉलेजों में से एक है. यहां कई बीए और एमए कोर्स कराए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें- स्मार्ट क्लास, ऑनलाइन लर्निंग और AI टूल्स ने बदली शिक्षकों की जिम्मेदारियां

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel