Year Ender 2025: साल 2025 में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. हमेशा BTech कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग(CSE) को सबसे पसंदीदा और हाईफ्लाइंग ब्रांच माना जाता रहा है. लेकिन इस साल कई कॉलेजों के प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने दिखा दिया कि सिर्फ CSE ही नहीं बल्कि दूसरी ब्रांचों ने भी कंपनियों का ध्यान खींचा है. Year Ender 2025 की कड़ी में टेक कंपनियों और बड़े उद्योगों ने कुछ अन्य इंजीनियरिंग ब्रांच को भी भारी पैकेज के साथ ऑफर दिए हैं उनके बारे में विस्तार से जानेंगे.
Year Ender 2025 on College Placement: इंजीनियरिंग प्लेसमेंट में दिखा बदलाव
यह ट्रेंड सिर्फ कहावत नहीं रहा. कई कॉलेजों में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ECE), मटेरियल और मेटलर्जी इंजीनियरिंग (MME) जैसी ब्रांचों ने कंप्यूटर साइंस को पीछे छोड़ दिया है. इस साल IIIT गुवाहाटी के प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने खासा सुर्खियां बटोरीं. यहां ECE ब्रांच के एक स्टूडेंट को 71 लाख रुपये का सबसे बड़ा पैकेज मिला, जबकि CSE को इससे कम पैकेज ऑफर हुआ. इससे साफ पता चलता है कि कंपनियां अब विविध टेक्निकल स्किल वाले इंजीनियर्स को भी उतना ही मौका दे रही हैं.
टॉप कॉलेजों में BTech CSE को टक्कर देने वाली ब्रांचें
IIIT गुवाहाटी इस साल सबसे बड़ी चर्चा में रहा, जहां ECE ब्रांच के स्टूडेंट को 71 लाख रुपये का हाईएस्ट पैकेज मिला. वहीं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) को 58.3 लाख रुपये का सर्वोच्च ऑफर मिला. हालांकि CSE ने औसत पैकेज में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन पैकेज की टॉप लाइन में ECE ने सबको चौंका दिया.
IIIT Guwahati Placement Record

एनआईटी दुर्गापुर में भी एक नया ट्रेंड देखने को मिला है. यहां पिछले तीन सालों से मटेरियल और मेटलर्जी इंजीनियरिंग (MME) ब्रांच का प्लेसमेंट परसेंटेज CSE से ऊपर रहा है. 2025 में MME का प्लेसमेंट 93% रहा जबकि CSE का 87% . ऐसे आंकड़े साफ बताते हैं कि सिर्फ कंप्यूटर साइंस वाले छात्रों को ही नहीं बल्कि अन्य इंजीनियरिंग छात्रों को भी रोजगार के मजबूत अवसर मिल रहे हैं.
इसके अलावा कई अन्य कॉलेजों में भी कंप्यूटर साइंस ब्रांच का दबदबा कम होता दिखा है. उदाहरण के लिए:
- NIT Durgapur- CSE की तुलना में MME और Mechanical जैसी ब्रांचों ने बेहतर टॉप प्लेसमेंट रेट दिखाया.
- IIIT Guwahati- ECE को टॉप पैकेज मिला जबकि CSE का हाईएस्ट ऑफर इससे कम रहा.
- MNIT Jaipur- इस कॉलेज में Electrical Engineering जैसे ब्रांच ने CSE से बेहतर प्लेसमेंट परसेंटेज पाया.
- NIT वारंगल- यहां बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन ब्रांच का प्लेसमेट शानदार रहा है. NIT वारंगल में BTech ECE में हाईएस्ट प्लेसमेंट 64 लाख रुपये का रहा है.
- NIT Jamshedpur- झारखंड के एनआईटी जमशेदपुर के प्लेसमेंट में भी कंप्यूटर साइंस का प्लेसमेंट डाउन होता दिखा. यहां BTech ECE ब्रांच में भी 82 लाख का पैकेज रहा है. जबकि BTech MME ब्रांच में 100% प्लेसमेंट देखा गया है.
NIT Jamshedpur Placement 2025 Record 2025
इन कॉलेजों के प्लेसमेंट रिकॉर्ड से साफ होता है कि इस साल कंपनियों ने सिर्फ एक ही ब्रांच पर फोकस नहीं किया बल्कि अन्य ब्रांच से भी इंजीनियर्स को चुनना शुरू कर दिया है. आईटी सेक्टर में कई नए जॉब प्रोफाइल भी बनते नजर आ रहे हैं. इन पोस्ट पर कंप्यूटर साइंस की जगह BTech IT, BTech Data Science या BTech ECE ब्रांच वालों को प्राथमिकता दी जा रही है.
NIT Warangal Placement Record

क्यों बदल रहा है प्लेसमेंट का सीन?
इस बदलाव का एक बड़ा कारण यह है कि तकनीकी कंपनियां अब केवल सॉफ्टवेयर और कोडिंग स्किल्स पर निर्भर नहीं रहना चाहतीं. आज मशीन लर्निंग, हार्डवेयर सिस्टम, नेटवर्किंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, डेटा साइंस और AI जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता भी जरूरी होती जा रही है. इससे इंजीनियरिंग के दूसरे कोर्सों के छात्रों को भी अच्छी नौकरियों और बड़े पैकेज मिलने का मौका मिल रहा है.
कंपनियां अब ऐसे इंजीनियर्स को पसंद कर रही हैं जिनके पास मल्टी-डोमेन स्किल्स हों. ऐसे छात्र जो कंप्यूटर साइंस के अलावा हार्डवेयर, डेटा और सॉफ्ट स्किल में भी कमजोर नहीं हैं, उन्हें HR और रिक्रूटर्स ज्यादा पसंद कर रहे हैं. प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने वाली मल्टी नेशनल कंपनियां भी उन्हें ही जॉब ऑफर कर रही हैं.
छात्रों के लिए क्या सीख है?
इस साल का प्लेसमेंट डेटा छात्रों को यह सिखाता है कि सिर्फ CSE चुनना ही भविष्य सुरक्षित करने का तरीका नहीं है. यदि आपका इंटरेस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, मटेरियल साइंस या डेटा-फोकस्ड ब्रांच में है तो वह भी आपको शानदार करियर दे सकती हैं. इसलिए अपने इंटरेस्ट और स्किल के अनुसार ब्रांच चुनना सबसे समझदारी भरा कदम है.
2025 ने यह साबित कर दिया कि इंजीनियरिंग की दुनिया में बदलाव की हवा चल रही है. अब सिर्फ नामी ब्रांच ही नहीं, बल्कि स्किल-फोकस्ड ब्रांच भी उतना ही मौका दे रही हैं. ऐसे में अगला कदम आपके हाथ में है.
यह भी पढ़ें: BTech कंप्यूटर साइंस डाउन, टेक कंपनियों की पहली पसंद बन रहा ये ब्रांच
नोट: यह आर्टिकल टॉप कॉलेजों में हो रहे प्लेसमेंट बदलावों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें किसी इंजीनियरिंग ब्रांच को कम या बेहतर नहीं बताया गया है.

