21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT से अच्छा प्लेसमेंट देकर छा गया यूपी का ये कॉलेज, हाईएस्ट पैकेज 1.2 करोड़ का

College Placement: कॉलेज में प्लेसमेंट की बात करें तो सबसे ऊपर नाम आईआईटी का आता है. हालांकि, कई ऐसे कॉलेज हैं जिनके प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने IITs को पीछे छोड़ा है. उत्तर प्रदेश में IITs हैं IIT कानपुर और IIT बीएचयू लेकिन प्रयागराज के एक इंजीनियरिंग कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड इन आईआईटी से भी शानदार देखा गया है.

College Placement: कॉलेज प्लेसमेंट की बात करें तो आमतौर पर सबसे पहले नाम आईआईटी का लिया जाता है. आईआईटी को लंबे समय से देश के बेहतरीन इंजीनियरिंग संस्थानों में गिना जाता है, जहां छात्रों को लाखों-करोड़ों के पैकेज पर नौकरी मिलती है. लेकिन अब तस्वीर बदल रही है. कुछ ऐसे कॉलेज भी सामने आए हैं, जिनके प्लेसमेंट रिकॉर्ड (College Placement Record) ने आईआईटी जैसे बड़े संस्थानों को पीछे छोड़ दिया है.

College Placement में IIIT इलाहाबाद की चर्चा

उत्तर प्रदेश में आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू जैसे नामी संस्थान मौजूद हैं, लेकिन प्रयागराज का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) इलाहाबाद इनसे भी आगे निकलता दिख रहा है. इस कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड हाल के वर्षों में बेहद प्रभावशाली रहा है.

College Placement
Iit से अच्छा प्लेसमेंट देकर छा गया यूपी का ये कॉलेज, हाईएस्ट पैकेज 1. 2 करोड़ का 3

खास बात यह है कि यहां से आईटी ब्रांच के एक छात्र को 1.45 करोड़ रुपये का हाईएस्ट पैकेज ऑफर किया गया है. यह अब तक के इतिहास का सबसे ऊंचा पैकेज माना जा रहा है और इस उपलब्धि ने IIIT इलाहाबाद को सुर्खियों में ला दिया है.

कंप्यूटर साइंस पीछे

बीटेक में कंप्यूटर साइंस ब्रांच को सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है. छात्र और अभिभावक दोनों ही इसे प्राथमिकता देते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर अधिक होते हैं. लेकिन इस बार का ट्रेंड अलग देखने को मिला है. IIIT इलाहाबाद में बीटेक इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच के छात्रों ने कंप्यूटर साइंस के मुकाबले ज्यादा प्रभावशाली प्लेसमेंट हासिल किया है.

IIIT इलाहाबाद में इस साल कुल 439 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से 422 छात्रों का सफलतापूर्वक प्लेसमेंट हुआ. यह 97.91% का प्रभावशाली रिकॉर्ड है. यहां औसत CTC 33 LPA रहा, जबकि हाईएस्ट पैकेज 120 LPA तक पहुंचा. जो इंडस्ट्री स्टैंडर्ड से काफी बेहतर माना जा रहा है. यहां प्लेसमेंट सेशन में Google और Microsoft जैसी कंपनियां भी हिस्सा ले चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: रांची के बेटे को Google में 2 करोड़ का पैकेज, शिवम के पास कंप्यूटर साइंस ब्रांच में मास्टर्स

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel