21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11000 से अधिक छात्रों का भविष्य संकट में, West Bengal में स्थगित हुई NEET UG काउंसलिंग

WB NEET UG Counselling 2025 Postponed: पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (WBMCC) ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है. राउंड 1 रिजल्ट से पहले आई इस खबर से 11,178 उम्मीदवारों की परेशानी बढ़ गई है. MBBS और BDS दाखिले अब अटके रहेंगे.

WB NEET UG Counselling 2025 Postponed: पश्चिम बंगाल मेडिकल काउसंलिंग कमेटी (WBMCC) ने नीट छात्रों को बड़ा झटका दिया है. नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 1 रिजल्ट से ठीक पहले पश्चिम बंगाल नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. ऐसे में MBBS और BDS दाखिले की प्रक्रिया अब लंबे वक्त के लिए लटक जाएगी. ऐसे में मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने वाले छात्रों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 

WBMCC का यह निर्णय उस वक्त लिया गया, जब 85% राज्य कोटे की संशोधित प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की गई है. पश्चिम बंगाल NEET UG प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में शामिल कुल 11,178 उम्मीदवार अब अपने एडमिशन को लेकर दुविधा में हैं क्योंकि 20 अगस्त को प्रस्तावित राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रद्द कर दिया गया है. 

WB NEET UG Counselling 2025 Postponed: क्यों स्थगित हुई काउंसलिंग?

पश्चिम बंगाल हाईकोर्ट (West Bengal High Court) में ओबीसी आरक्षण का एक मामला चल रहा है, जिसके कारण WBMCC ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने OBC आरक्षण से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए एडमिशन प्रक्रिया को अस्थायी तौर पर रोक दिया था. बाद में कोर्ट ने 22 अगस्त तक संशोधित मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया था. 

11 हजार से अधिक छात्र हुए प्रभावित 

WBMCC की ओर से नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया अचानक स्थगित करने के फैसले से अब एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिला लेने वाले छात्र परेशान हैं. इससे सीधे तौर पर 11,178 अभ्यर्थी प्रभावित होंगे. राज्य कोटे के तहत 85 फीसदी सीटों पर दाखिला दिया जाता है. इन सीटों में दाखिला के लिए कुल 11,178 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 

WB NEET UG Counselling 2025: दोबारा कब शुरू होगी काउंसलिंग?

नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया कब शुरू होगी इस पर WBMCC की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. छात्रों को अब कोर्ट के अगले आदेश और समिति की नई अधिसूचना का इंतजार करना होगा. 

यह भी पढ़ें- MP NEET UG Counselling 2025: एमबीबीएस सीट अलॉटमेंट First Round का जारी हुआ रिजल्ट, देखें आगे की प्रक्रिया

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel