22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MP NEET UG Counselling 2025: एमबीबीएस सीट अलॉटमेंट First Round का जारी हुआ रिजल्ट, देखें आगे की प्रक्रिया

MP NEET UG Counselling 2025: मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. अब इसके बाद छात्रों को आगे के प्रोसेस के लिए तैयार रहना होगा. छात्रों को डॉक्यूमेंट्स के साथ रिपोर्ट करना होगा. वहीं ऐसे छात्र जो रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे सीट कैंसिल कर सकते हैं. आइए, देखें रिजल्ट जारी होने के बाद की प्रक्रिया.

MP NEET UG Counselling 2025: मध्य प्रदेश के एमबीबीएस और बीडीएस कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपके लिे काम की खबर है. मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने फर्स्ट राउंड में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अब छात्रों के मन में ये सवाल होगा कि अगल स्टेप क्या होगा. आइए, जानते हैं सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को क्या करना होगा. 

MP NEET UG Counselling 2025: डॉक्यूमेंट के साथ करें रिपोर्ट 

ऐसे छात्र जिनका सीट अलॉटमेंट लिस्ट में नाम शामिल है, उन्हें 19 अगस्त से 23 अगस्त 2025 के बीच आवंटित इंस्टीट्यूट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिपोर्ट करना होगा. इसी दौरान उम्मीदवार अपनी सीट अपग्रेड करने का विकल्प भी चुन सकेत हैं. सीट अपग्रेडेशन करने की अंतिम तारीख 23 अगस्त रात 11:50 बताई गई है. 

सीट कैंसिल करने की अंतिम तारीख 

जो छात्र अपने अलॉटमेंट से संतुष्ट नहीं हैं, वे 19 अगस्त से 24 अगस्त शाम 7 बजे तक अपनी सीट कैंसिल कर सकते हैं. ये छात्र अगले राइंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

MP NEET UG Seat Allotment Result: कहां देखें रिजल्ट? 

एमपी नीट यूजी (NEET UG) फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in. पर जाएं. एमपी एमबीबीएस फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग में कुल 2638 सीटें मेडिकल और डेंटल कोर्सेज के लिए उपलब्ध हैं. इनमें से 393 सीटें ऑल इंडिया कोटा के लिए तय की गई हैं. वहीं 29 सीटें केंद्र सरकार (GOI) कोटा में आती हैं. बाकी 2216 सीटों पर राज्य कोटे के अंतर्गत प्रवेश दिया जाएगा. 

देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

  • सबसे पहले MP DME की आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर NEET UG Counselling या Allotment List सेक्शन खोजें
  • Round 1 Allotment List के लिंक पर क्लिक करें
  • अपना NEET Roll Number और Date of Birth जैसे विवरण दर्ज करें (अगर मांगे जाएं) 
  • सबमिट करने पर आपकी सीट अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • रिजल्ट PDF के रूप में डाउनलोड करें और बाद में उपयोग के लिए सेव कर लें

    यह भी पढ़ें- NEET PG 2025 Result LIVE Updates: आने वाला है नीट पीजी रिजल्ट, nbe.edu.in पर सबसे पहले करें चेक
Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel