16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये हैं MBA के टॉप कॉलेज, 80-90 Percentile पर मिलता है एडमिशन 

Top MBA College 80-90 Percentile: कैट स्कोर के आधार पर भारत के टॉप एमबीए कॉलेज (MBA College) में एडमिशन मिलता है. आगामी 30 नवंबर को कैट परीक्षा होने वाली हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स का ध्यान इस पर है कि कौन सा कॉलेज चुनें. अगर आप कैट 80-90 पर्सेंटाइल में हैं तो आज हम आपको 10 कॉलेज बताएंगे जहां एडमिशन पा सकते हैं.

Top MBA College 80-90 Percentile: एक तरफ कैट परीक्षा होन वाली हैं तो वहीं दूसरी तरफ छात्र MBA कॉलेज की तलाश में हैं. मालूम हो कि कैट परीक्षा के जरिए भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में MBA कोर्स में एडमिशन मिलता है. कैट परीक्षा (CAT Exam) काफी टफ होती है. लेकिन अगर इसमें आपने 80-90 पर्सेंटाइल हासिल कर लिया है तो आपको कई अच्छे ऑप्शन मिलेंगे. 

कैट में 80-90 पर्सेंटाइल कैसा होता है? 

कैट में 80-90 अच्छा स्कोर माना जाता है. 80-90 पर्सेंटाइल ऐसे तो 95 और 95+ पर्सेंटाइल से कम होते हैं. लेकिन अगर आपने इतना हासिल किया है तो आपको भारत के कई टॉप एमबीए कॉलेज (MBA College) में एडमिशन मिल सकता है. आइए, जानते हैं भारत के ऐसे टॉप 10 MBA College के नाम जहां कैट 80-90 पर्सेंटाइल के आधार पर एडमिशन मिलता है. 

ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट

चेन्नई स्थित Great Lakes Institute of Management से आप 80-90 पर्सेंटाइल में एमबीए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. यहां PGDM कोर्स और PGPM कोर्स ऑफर किया जाता है. यहां की फीस 19, 95,000 लाख रुपये के करीब है. 

भारतिदासन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट

भारतिदासन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Bharathidasan Institute of Management – BIM), Tiruchirappalli अपने MBA प्रोग्राम के लिए फेमस है. इस संस्थान में बिजनेस की पढ़ाई पर फोकस किया जाता है. यहां की फीस 12,80,000 के करीब है. 

विनोद गुप्ता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट

IIT खड़गपुर का यह विभाग मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी दोनों की सम्मलित पढा़ई के लिए जाना जाता है. यह संस्थान अपने एमबीए कोर्स के लिए जाना जाता है. यहां की फीस 9,35,000 लाख रुपये है. 

यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल

चंडीगढ़ स्थित UBS (University Business School) में MBA, MBA in HR, MBA in International Business और Executive MBA जैसे कोर्स ऑफर किए जाते हैं. यह एक फेमस बिजनेस स्कूल है. यहां की फीस  लगभग 35,000 रुपये है. 

टीए पाई मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट

मणिपाल स्थित TAPMI में PGDM, PGDM Healthcare, PGDM HR, PGDM Banking & Finance जैसे कोर्स चलाए जाते हैं. यह संस्थान AICTE और AACSB से मान्यता प्राप्त है. यहां की फीस लगभग 16,34,000 रुपये है. 

माइका (MICA), अहमदाबाद

अहमदाबाद स्थित MICA का PGDM (Communications) कोर्स देश का सबसे चर्चित मीडिया और कम्युनिकेशन मैनेजमेंट प्रोग्राम है. यह मार्केटिंग, ब्रांडिंग और कम्युनिकेशन के लिए जाना जाता है. यहां की फीस लगभग 23,00,000 रुपये है. 

दिल्ली स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (Delhi School of Management – DSM), दिल्ली

DSM दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से संबद्ध है. डीएसएम दिल्ली (DSM Delhi) MBA और Executive MBA प्रोग्राम ऑफर किया जाता है. यहां की फीस लगभग 3,80,000 –     4,70,000 रुपये है. 

इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट

IRMA (Institute of Rural Management) ग्रामीण विकास और मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में काफी फेमस है. यहां PGDM Rural Management और Executive PGDM in Rural Management कोर्स ऑफर किए जाते हैं. यहां की फीस लगभग 16,75,000 लाख रुपये है. 

वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च

Welingkar Institute of Management Development and Research इंस्टीट्यूट अपने PGDM प्रोग्राम के लिए जाना जाता है. यह मुंबई में स्थित है. यहां इनोवेशन (Innovation) और एंटरप्रेन्योरशिप पर जोर दिया जाता है. यहां की फीस लगभग 14,00,000 रुपये है. 

इंस्टीट्यूट फॉर फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड रिसर्च

इंस्टीट्यूट फॉर फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड रिसर्च (Institute for Financial Management and Research), चेन्नई फाइनेंस, इकॉनॉमिक्स और बिजनेस एनालिटिक्स पर फोकस करने वाला शीर्ष प्राइवेट B-School है. यहां MBA प्रोग्राम कराया जाता है. 

नोट: यहां जो कॉलेज की फीस बताई गई है, वो एक अनुमानित फीस है. हर साल कॉलेज की फीस बदलती है. फीस संबंधित लेटेस्ट और सटीक जानकारी के लिए संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर जाएं. 

यह भी पढ़ें- सिर्फ IIT नहीं, इस कॉलेज का Placement है शानदार, यहां से निकले हैं कई फेमस चेहरे 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel