Top Law College in Delhi: भारत में कानून (Law) की पढ़ाई के लिए दिल्ली एक प्रमुख केंद्र माना जाता है. यहां राष्ट्रीय स्तर (National Level) के लॉ यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और पॉपुलर सरकारी इंस्टीट्यूट मौजूद हैं, जो अपनी बेहतरीन पढ़ाई, अनुभवी फैकल्टी और शानदार करियर अवसर प्रदान करते हैं. अगर आप वकील, जज और लीगल एडवाइजर जैसे सेवाओं में करियर बनाना चाहते हैं, तो दिल्ली के ये टॉप 5 लॉ कॉलेज आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली के टॉप 5 लॉ कॉलेज कौन-कौन से हैं.
Top Law College in Delhi: दिल्ली के लॉ कॉलेज
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली
- फैकल्टी ऑफ लॉ , दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU of Law Faculty)
- जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), नई दिल्ली
- यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज (USLLS), GGSIPU
- इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट (ILI), नई दिल्ली
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली भारत के सबसे पॉपुलर लॉ कॉलेजों (Top Law College in Delhi) में से एक है. ये यूनिवर्सिटी कानूनी शिक्षा, रिसर्च और पब्लिक पॉलिसी स्टडीज के लिए जाना जाता है. यहां BA LLB और LLM में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को ALLET (All India Law Entrance Test) पास करना होता है.
यहां से लॉ की पढ़ाई करने के बाद छात्रों को सुप्रीम कोर्ट, मिनिस्ट्री और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन में जुड़ने का मौका मिलता है. अनुभवी फैकल्टी के साथ यहां केस स्टडी व प्रैक्टिकल नॉलेज पर खास ध्यान दिया जाता है. स्टूडेंट्स को लीगल कंसल्टेंसी, टॉप कॉर्पोरेट और सरकारी संस्थानों में जॉब पाने का अवसर मिलता है. इस कॉलेज की फीस लगभग 1,35,000 प्रति वर्ष है. जिन स्टूडेंट्स को एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट nludelhi.ac.in चेक कर सकते हैं .
फैकल्टी ऑफ लॉ, दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU Law Faculty)
दिल्ली यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ लॉ भारत की सबसे पुरानी और पॉपुलर लॉ फैकल्टी में से एक है. यह इंस्टीट्यूट कम फीस, हाई अकादेमिक लेवल और मजबूत एलुमनाई नेटवर्क के लिए जाना जाता है. यहां से पढ़े छात्र न्यायपालिका (Judiciary), सिविल सेवा, राजनीति और कॉर्पोरेट लॉ के सेक्टर में हायर पोस्ट पर हैं.
यह कॉलेज यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है. DU फैकल्टी ऑफ लॉ में एडमिशन CUET (PG) और यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित मेरिट लिस्ट के माध्यम से होता है. यहां अच्छी लॉ लाइब्रेरी, अनुभवी प्रोफेसर, सेमिनार और वर्कशॉप सुविधाएं भी हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ (LLB, BA LLB) की फीस कोर्स के आधार पर अलग-अलग है. LLB की फीस लगभग 10,000 से 15,000 प्रतिवर्ष होती है. अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in चेक कर सकते हैं .
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), नई दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) देश के प्रमुख सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में शामिल है. इसकी फैकल्टी ऑफ लॉ वकालत की पढ़ाई के लिए जानी जाती है, जहां कम फीस में उच्च स्तर की शिक्षा दी जाती है. यह इंस्टीट्यूट विशेष रूप से वकालत और सरकारी क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए अच्छा माना जाता है.
इस कॉलेज में लॉ कोर्स में एडमिशन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होता है. JMI कॉलेज की फीस अन्य कॉलेजों की तुलना में काफी कम है. JMI से लॉ की पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स वकालत, लीगल रिसर्च, सरकारी विभाग और PSU जैसे सेक्टर में करियर बनाते हैं. जिन छात्रों को लॉ कोर्स में एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.in चेक कर सकते हैं.
यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज, USLLS
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से संबद्ध USLLS दिल्ली का मुख्य लॉ इंस्टीट्यूट (Top Law College in Delhi) है. इस इंस्टीट्यूट में BA LLB, BBA LLB और LLM जैसे कोर्स शामिल है. यहां एडमिशन के लिए CLAT या CET एग्जाम पास करना पड़ता है. यहां मॉडर्न सिलेबस और स्टूडेंट्स के लिए अच्छे प्लेसमेंट पैकेज भी मिलते हैं.
यह कॉलेज यूजीसी और BCI (बार काउंसिल ऑफ इंडिया) से मान्यता प्राप्त है. BA LLB और BBA LLB कोर्स की फीस लगभग 1.21 लाख से 4 लाख प्रतिवर्ष है. इस कोर्स से रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट ipu.ac.in चेक कर सकते हैं .
इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट (ILI), नई दिल्ली
इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट विशेष रूप से पोस्टग्रेजुएट और रिसर्च-बेस्ड लॉ की पढ़ाई के लिए जानी जाती है. यह इंस्टीट्यूट LLM, रिसर्च और डिप्लोमा कोर्स के लिए मशहूर है. ILI से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स लीगल रिसर्च, पॉलिसी मेकिंग और कॉर्पोरेट सेक्टर में करियर बनाते हैं. अधिक जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट ili.ac.in चेक कर सकते हैं .
यह भी पढ़ें: मुंबई के टॉप 5 बीटेक कॉलेज, Google में मिलता है तगड़ा प्लेसमेंट

