25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best Engineering Colleges in Hindi: इंजीनियरिंग के लिए ये काॅलेज हैं बेस्ट, Google और Microsoft में हाई पैकेज पर प्लेसमेंट

Best Engineering Colleges in Hindi: जेईई एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced 2025) का रिजल्ट आ चुका है. अब आपको बेहतर काॅलेज की तलाश होगी. इसलिए यहां हम नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 के अनुसार, यहां बेस्ट बीटेक काॅलेज बता रहे हैं जहां से पढ़ाई करने के बाद टाॅप टेक कंपनियों में हाई पैकेज पर जाॅब मिलती है.

Best Engineering Colleges in Hindi: जेईई एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced 2025) का रिजल्ट आ चुका है. अब छात्रों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं जिनसे पढ़ाई करने के बाद छात्र अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं. नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 के अनुसार, यहां बेस्ट बीटेक काॅलेज के बारे में बताया जा रहा है. यहां से पढ़ाई करने के बाद टाॅप टेक कंपनियों Google, Microsoft और Amazon आदि में लाखों-करोड़ों के पैकेज पर जाॅब मिल जाती है. आइए जानते हैं Top Engineering Colleges in Hindi के बारे में विस्तार से.

इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट काॅलेज (Best Engineering Colleges in Hindi)

NIRF 2024 के अनुसार, भारत के टॉप 10 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज (Top BTech Colleges in Hindi) की लिस्ट इस प्रकार है-

रैंककॉलेज का नामप्रमुख कोर्सऔसतन सालाना पैकेज (लाख)टॉप रिक्रूटर्स
1IIT मद्रासकंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल20-25Google, Microsoft, Amazon
2IIT दिल्लीकंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल18-20Facebook, McKinsey, Flipkart
3IIT बॉम्बेकंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल17Goldman Sachs, Uber, IBM
4IIT कानपुरकंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल16Oracle, Intel, Infosys
5IIT खड़गपुरकंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल15TCS, Wipro, Capgemini
6IIT रुड़कीकंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल14Deloitte, HCL, Cognizant
7IIT गुवाहाटीकंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल13Accenture, ZS Associates, Adobe
8IIT हैदराबादकंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल12Qualcomm, Samsung, Paytm
9NIT त्रिचीकंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल10Infosys, L&T, Mahindra
10IIT BHU वाराणसीकंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल11IBM, Cognizant, TCS

यह भी पढ़ें- MBA Admission: अब हिंदी में भी कर सकेंगे MBA, इस काॅलेज के फैसले से मैनेजमेंट पढ़ाई होगी आसान

इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे बेहतर संस्थान कौन सा है?

Best Engineering Colleges की बात की जाए तो IIT मद्रास, IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे, IIT कानपुर और IIT रुड़की भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. 2024 की एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार, आईआईटी मद्रास भारत का नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज है.

यह भी पढ़ें- UPSC Topper Marriage: आईएएस टॉपर की शादी BPSC टॉपर से, दोनों की डिग्रियां जानकर हो जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें- JoSAA Counselling 2025: IIT और NIT के इतने काॅलेजों के लिए जोसा काउंसलिंग कल से, यहां देख लें पूरा शेड्यूल

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel