26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RGNAU Admission 2025 : एविएशन सेक्टर में दें करियर को उड़ान

भारत के विमानन क्षेत्र ने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है.देश के विस्तृत होते विमानन बाजार, हवाई यात्रा की बढ़ती मांग और एयरलाइन नेटवर्क के बढ़ते दायरे के साथ इस क्षेत्र में कुशल पेशेवरों की मांग भी लगातार बढ़ी है. एविएशन मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स,पायलट और केबिन क्रू से लेकर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर,एयर ट्रैफिक कंट्रोलर समेत एविएशन सेक्टर में विविध करियर विकल्प हैं. आप चाहे बारहवीं के छात्र हों या ग्रेजुएट अभ्यर्थी, एविएशन से संबंधित कोर्सेज के माध्यम से स्वयं को इस सेक्टर के लिए तैयार कर सकते हैं.

RGNAU Admission 2025 : विमानन क्षेत्र में उच्च शिक्षा के प्रमुख संस्थान राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय (आरजीएनएयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है.आरजीएनएयू इस साल कई नये कोर्स भी शुरू करने जा रहा है. इन कोर्सेज में बैचलर प्रोग्राम से लेकर एमबीए तक शामिल हैं. आप अपनी योग्यता एवं रुचि के अनुसार अपनी पसंद के कोर्स में दाखिला लेकर एविएशन सेक्टर में करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.

बारहवीं पास छात्रों के लिए कोर्स

आरजीएनएयू एविएशन सर्विस एवं एयर कार्गो में बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस) कोर्स संचालित करता है. इस सत्र से यह एविएशन यूनिवर्सिटी एविएशन मैनेजमेंट में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), एयरोस्पेस इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स शुरू कर रहा है. एविएशन सर्विस एवं एयर कार्गो में बीएमएस की कुल 120 सीटें हैं और अन्य सभी बैचलर प्रोग्राम की क्रमश: 60-60 सीटें हैं.
योग्यता : किसी भी विषय के साथ मान्यताप्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास छात्र बीएमएस एवं बीबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. बीटेक प्रोग्राम के लिए छात्र का फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स एवं इंग्लिश विषयों के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में बारहवीं पास होना आवश्यक है. सभी बैचलर प्रोग्राम में एडमिशन के अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए.
प्रवेश : बीएमएस एवं बीबीए में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)- यूजी स्कोर के माध्यम से एडमिशन हासिल कर सकते हैं अथवा खाली सीटों के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं. बीटेक में जेईई (मेंस) एवं सीयूईटी-यूजी के जरिये प्रवेश दिया जायेगा.

एविएशन व लॉजिस्टिक मैनेजमेंट में करें एमबीए

यह विश्वविद्यालय मौजूदा सत्र से दो नये एमबीए प्रोग्राम शुरू कर रहा है. अब छात्र यहां से एविएशन मैनेजमेंट में एमबीए एवं एविएशन लॉजिस्टिक मैनेजमेंट में एमबीए कर सकते हैं. दोनों एमबीए प्रोग्राम की क्रमश: 60-60 सीटें हैं.
योग्यता : किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है.
प्रवेश : सीयूईटी पीजी स्कोर, अन्य समकक्ष एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं. रिक्त सीटों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

एयरपोर्ट ऑपरेशन में करें पीजीडी

आरजीएनएयू एयरपोर्ट ऑपरेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स भी संचालित करता है. शैक्षणिक वर्ष 2025 में इस कोर्स की कुल 60 सीटें हैं.
योग्यता : इस कोर्स में एडमिशन के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : सीयूईटी पीजी स्कोर के माध्यम से प्रवेश मिलेगा.

यह भी देखें : Weekly Current Affairs 2025 : 27 फरवरी से 5 मार्च का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

ऐसे करें आवेदन

संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आरजीएनएयू यूनिवर्सिटी समर्थ पोटर्ल लिंक से जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा.
विवरण देखें : https://www.rgnau.ac.in/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें